रेलवे भर्ती 2020: 10वीं पास के लिए 570 पदों पर भर्ती

0
840
रेलवे भर्ती 2020
railway recruitment 2020, railway recruitment 10th pass, railway recruitment apply online

रेलवे भर्ती 2020- पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2020 (West Central Railway Recruitment 2020):-

रेलवे भर्ती 2020- पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के कुल 570 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | इसके तहत कुल 570 पद भरे जाएंगे | ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी | इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है | इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे | आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के मार्क्स व ITI में प्राप्ताकों के आधार पर किया जाएगा |

पदों का विवरण:- रेलवे भर्ती 2020

इलेक्ट्रिशियन, पद : 138 (अनारक्षित : 56)
फिटर, पद : 116 (अनारक्षित : 47)
वायरमैन, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 34 (अनारक्षित : 14)
कोपा, पद : 52 (अनारक्षित : 21)
कारपेंटर, पद : 28 (अनारक्षित : 11)
पेंटर, पद : 23 (अनारक्षित : 10)
एसी मेकेनिकल, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
मशीनिस्ट, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
केबल जॉइंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
डीजल मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
मेसन, पद : 26 (अनारक्षित : 10)
ब्लैकस्मिथ (फाउंड्रामैन), पद : 16 (अनारक्षित : 07)
सर्वेयर, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
ड्राफ्टमैन सिविल, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

आवश्यक योग्यता:-

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो |
  • इसके साथ न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए |

आयु सीमा:-

  • 3 फरवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए तीन वर्ष, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी |

आवेदन शुल्क:-

  • जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस + 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, SBI UPI या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं |
  • SC/ST/EWS/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल पोर्टल शुल्क (70 रुपये) देना होगा |

आवेदन प्रक्रिया:- रेलवे भर्ती 2020

रेलवे भर्ती 2020
  • अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का A4 साइज के पेपरपर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here