श्रमिकों के मेधावी बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के बारे में जानें?

0
1186

Medhavi Chhatra Puruskaar Yojana मेधावी छात्र पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश:-

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मेधावी छात्र पुरस्कार योजना’ के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके तहत कक्षा 5 से स्नातक तक के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | जिससे गरीब मेधावी छात्र अपनी पढ़ाई को आराम से जारी रख सकें | इस योजना को प्रदेश सरकार ने खासकर गरीब मेधावी छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया है | सरकार की इस योजना से गरीब मेधावी छात्रों को बहुत बड़ा फायदा पहुंचेगा |

इस योजना के तहत प्रदत्त आर्थिक सहायता के माध्यम से वह अपनी शिक्षा को बिना किसी रुकावट के पूरा कर रहे हैं | “मेधावी छात्र पुरस्कार योजना” सरकार द्वारा चलाई गई योजना है | जिसका उद्देश्य 5वीं से ग्रेजुएशन तक के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है | ताकि प्रदेश के मेधावी छात्रों की पढ़ाई में पैसे की कमी के कारण कोई भी रुकवट पैदा न हो सके | इस योजना का लाभ वही स्टूडेंट्स उठा सकेंगे जिनके माता पिता का रजिस्ट्रेशन राज्य के श्रम विभाग में किया जा चुका होगा |

Medhavi Chhatra Puruskaar Yojana

Medhavi Chhatra Puruskaar Yojana के लिए पात्रता मानदंड:-

इस योजना के लिए वह सभी पंजीकृत कर्मकार के मेधावी बच्चे पात्र होंगे जिनके पुत्र एवं पुत्रियों ने कक्षा 05 से 08 तक 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक तथा कक्षा 09 से 12 तक 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों | ये सहायता उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिनके माता या पिता का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में होगा | उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को Medhavi Chhatra Puruskaar Yojana के नाम से चला रही है |

उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत प्रदत्त सहायता राशि:-

  • 5वीं से 7वीं कक्षा तक 70 फीसदी नंबर पाने वालों को सरकार सहायता के तौर पर 4000 रुपए देगी जबकि लड़कि‍यों को 4500 रुपए दि‍ए जाएंगे |
  • 8वीं कक्षा में 70 फीसदी नंबर पाने वालों को सरकार सहायता के तौर पर 5000 रुपये देगी जबकि लड़कि‍यों को 5500 रुपये दि‍ए जाएंगे |
  • 9वीं और 10वीं कक्षा में 60 फीसदी नंबर पाने वालों को सरकार सहायता के तौर पर 5000 रुपये देगी जबकि लड़कि‍यों को 5500 रुपये दि‍ए जाएंगे |
  • 11वीं और 12वीं कक्षा में 60 फीसदी नंबर पाने वालों को सरकार सहायता के तौर पर 8000 रुपये देगी जबकि लड़कि‍यों को 10000 रुपये दि‍ए जाएंगे |
  • B.A./B.Com/B.Sc‚ M.A.⁄ M.Com⁄M.Sc‚ L.L.B.‚ पालिटेकनिक डिप्लोमा‚ इन्जीनियरिंग ⁄ चिकित्सा डिग्री में 60 फीसदी नंबर पाने वालों को सरकार सहायता के तौर पर 10000 रुपए से 22 हजार रुपए दि‍ए जाएंगे |

उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले श्रम विभाग से मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का आवेदन भरना होगा |
  • आवेदन पत्र में स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रमाणित फोटो लगा हुआ आवेदन दो फोटोकॉपी के साथ जमा करना होगा |
  • आवेदन पत्र के साथ संबंधित कक्षा में उत्तीर्ण होने की Mark sheet की प्रमाणित फोटो कॉपी उस स्कूल के प्रधानाचार्य के दिए गए प्रमाण पत्र को भी लगाना होगा |
  • वहीं मान्यता प्राप्त स्कूलों से उत्तीर्ण छात्र अगर कक्षा पांच और आठ के हैं तो इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा |
  • आवेदन पत्र के साथ इस बात का भी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा कि छात्र शिक्षा ले रहे हैं | इसका उस स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रमाणित प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा |
  • ITI, इंजीनियरिंग और चिकित्सा की शिक्षा लेने वाले छात्रों को वहां प्रवेश के प्रमाण पत्र या फिर प्रवेश की रसीद की प्रतिलिपि लगानी पड़ेगी |
  • इसके पश्चात विभाग सारी चीजों का सत्यापन भी कर सकता है | जिलाधिकारी से स्वीकृति होते ही छात्र के माता या पिता के नाम से जितनी भी राशि होगी उसका चेक जारी कर दिया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here