Udhyog aadhaar/MSME 2019 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

0
1865

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udhyog Aadhaar):-

यदि आप एक मध्यम, छोटे या सूक्ष्म उद्यम के मालिक हैं और आपने अभी तक अपना MSME पंजीकृत नहीं किया है, तो आपको पता होना चाहिए कि अपने MSME को UAM (उद्योग आधार ज्ञापन) के माध्यम से पंजीकृत करने पर, आप कई लाभों का आनंद लेने के लिए उत्तरदायी होंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 सितम्बर 2015 को Udyog Aadhar का शुभारम्भ किया गया था | यह योजना देश के उन नागरिको के लिए आरम्भ की गयी है जो अपना खुद का सूक्ष्म,मध्यम, लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं | इसके लिए केंद्र सरकार ने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत कर दी है |

अब देश का कोई भी नागरिक जो अपना खुद का छोटा, मध्यम, लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते है वह अब उद्योग आधार मेमोरेंडम (UAM) की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है | Udyog Aadhaar देश में छोटा व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण है | उद्योग आधार पंजीकरण भारत के MSME विभाग द्वारा चलाया गया है |

उद्योग आधार क्या है:-

उद्योग आधार एक मान्यता प्रमाण पत्र है जो एक अद्वितीय संख्या के साथ प्रदान किया जाता है ताकि छोटे / मध्यम व्यवसायों या उद्यमों को प्रमाणित किया जा सके | उधोग आधार एक 12 अंकों की सरकारी विशिष्ट पहचान है जो MSME मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है |

यह मध्यम और छोटे स्तर के संगठनों के लिए काम करने में आसानी और सरलीकृत प्रक्रियाओं के प्रारूप को आगे लाने के लिए अस्तित्व में आया है | एक मध्यम, छोटे या सूक्ष्म उद्यम के मालिक जो अपने व्यवसाय को यहां पंजीकृत करते हैं वे अनेक लाभ उठा सकते हैं |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य:-

इस प्रकिया को शुरू करने का उद्देश्य उन लोगों को जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन का सरल तरीका उपलब्ध कराना है | इस सुविधा के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का व्यवसाय शुरू करने को प्रोत्साहित करना है और लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है |

Also Read:-

उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ:-

  • एक्साइज की छूट
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत छूट |
  • Patents और Trademark दाखिल करने के लिए शुल्क में कमी |
  • क्रेडिट गारंटी योजना |
  • MSME के ​​साथ पंजीकृत होने के बाद, आपका व्यवसाय सरकारी योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाएगा, जिसमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे |
  • विदेशी व्यापार एक्सपो (foreign business expos) में भाग लेने के लिए आपको सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
  • आपको अन्य प्रकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा जो आपकी कंपनी के राजस्व को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे |
  • बिजली के बिलों में बड़ी रियायत मिलेगी |
  • जब आपके उद्यम सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करेंगे तो आपको छूट मिलेगी |

उद्योग आधार पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • व्यवसाय मालिक का नाम और आधार संख्या (जैसा आधार कार्ड में उल्लिखित है) |
  • SC, ST और OBC सामाजिक श्रेणी के लिए जाति प्रमाण पत्र |
  • आपके संगठन या उद्यम का नाम |
  • आपके उद्यम का पिछला पंजीकरण विवरण |
  • आपके संगठन का प्रकार |
  • वर्तमान पता और खाता विवरण |
  • राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण कोड (NIC CODE) |
  • आपके संगठन में कार्यरत श्रमिकों की कुल संख्या |
  • आपकी फर्म की वर्तमान गतिविधियाँ |
  • उद्यमी की Email Id और मोबाइल नंबर |
  • उद्यमी द्वारा पैन नंबर और संगठन में किया गया कुल निवेश |

उद्योग आधार ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को UAM (Udyog Aadhaar Memorandum) की अधिकारिक वेबसाइट https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Homepage पर एक Udyog Aadhaar Registration Form दिखाई देगा | इस फॉर्म में आधार कार्ड नंबर और उद्यमी का नाम आदि दर्ज करें |
  • फॉर्म भरने के पश्चात् उसके नीचे Validate & Generate OTP बटन पर क्लिक करें | इसके पश्चात आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपको एक OTP मिलेगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • OTP दर्ज करने के पश्चात् उसी पेज पर आगे का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको आगे की जानकारी भरनी होगी | सबसे पहले अपना SC,ST,OBC,GENERAL आदि में से अपना वर्ग चुनना होगा |
  • इसके पश्चात अपना Gender चुनना होगा फिर अपनी विकलांगता की जानकारी में हा या नहीं को चुने  |
  • इसके पश्चात उद्यमी का नाम के ऑप्शन पर अपनी व्यवसाय का नाम लिखना होगा जसके नाम पर रजिस्ट्रेशन होगा |
  • इसके पश्चात सूची में दिए गए संगठन के प्रकारों के हिसाब से अपने संगठन के प्रकार को चुनना होगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • अपना पैन कार्ड नंबर भरे | 
  • सयंत्र में आपको अपनी कंपनी और उत्पादन का पता दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद अपना व्यवसाय जहाँ से करना चाहते है वहाँ का पता दर्ज करना होगा | मोबाइल नंबर और Email Id दर्ज करना होगा |
  • कारोबार आरम्भ करने की तारीख भरनी होगी इसके लिए कैलेंडर के बटन पर क्लिक करना होगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • जो पहली बार आवेदन कर रहे है उन्हें N/A को चुनना होगा अगर किसी ने किसी प्रकार का पहले फॉर्म भरा है तो EM1/EM2/SSI/UAM चुने |
  • इसके पश्चात अपने बैंक का IFSC Cord और बैंक अकॉउंट नंबर दर्ज करें |
  • ईकाई की गतिविधि चुने |
  • NIC Code को skip करने पर फॉर्म अपने आप NIC CODE प्रदान कर देगा |
  • सारी जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दे इसके पश्चात OTP पूछा जायेगा अपना OTP दर्ज दे | इसके बाद आपको UDYOG AADHAR ACKNOWLEDGEMENT FORM प्राप्त हो जायेगा |
  • जिसके सहायता से आवेदक अपना सूक्ष्म ,मध्यम,लघु व्यवसाय शुरू कर सकते है |इस तरह आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here