संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट High School Teacher Eligibility Test – 2018 Result

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) द्वारा कराई जाने वाली मध्य प्रदेश हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं (संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट) ।ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे बहुत दिनों से परीक्षा परिणाम का इन्तजार कर रहे थे । लेक्किन आज शाम लगभग 6:30 हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है ।
जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ली जा सकती है ।

हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट जानने के लिए हमारे द्वारा बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करें जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना परिणाम जा सकेंगे ।

परीक्षा परिणाम पता करने के लिए जरुरी है की आपके पास ऑनलाइन फॉर्म भरते समय मिली पावती हो जिसमे की रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है या की आपके पास परीक्षा का प्रवेश पत्र हो जिसमें आपको रोल नंबर मिलेगा । परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी के पास रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि होनी चाहिए अन्यथा आपको परिणाम जानने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

परीक्षा परिणाम जानने के लिए नीचे दी जा रही प्रक्रिया का ध्यान से अनुशरण करें:-

STEP 1: परीक्षा परिणाम जानने के लिए आपको जाना होगा मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in में। हिंदी या अंग्रेजी वर्जन का चयन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन में एक पॉप-अप विंडो प्रदर्शित होगी जहाँ पर Result – High School Teacher Eligibility Test – 2018 लिंक दिखाई देगी । यदि विंडो ओपन नहीं होती है तो मेनू टैब में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं |

संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट
High School Teacher Eligibility Test Result

STEP 2: जैसा की हमने आपक्को ऊपर ही बता दिया है की परिणाम जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या की रोल नंबर की जरुरत होगी अतः आप अब यहाँ पर आप अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें और परिणाम जानने के लिए Search बटन पर क्लिक करें ।

 High School Teacher Eligibility Test - 2018 Result, संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट

STEP 3: Search करते ही परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन के सामने होगा जहाँ पर आपको प्राप्त नंबर के साथ आपकी जनरल रैंकिंग रिज़र्व रैंकिंग की जानकारी मिलेगी

 High School Teacher Eligibility Test - 2018 Result, संविदा शिक्षक वर्ग 1 रिजल्ट

उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी प्रोसेस समझ में आयी होगी फिर भी कोई प्रॉब्लम होती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे जानकारी ले सकते हैं ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here