Udyam EM-II या UAM Registration Online Portal:–
Udyam EM-II या UAM Registration– केंद्र सरकार ने उद्योगों के रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Udyam Registration Portal), https://udyamregistration.gov.in/ शुरू कर दिया है | जहां पर कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी (MSME) अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है | 1 जुलाई 2020 से, उद्यम पोर्टल पर अपने उद्योग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है |
26 जून 2020 को केंद्र सरकार ने स्व-घोषणा के आधार पर नए उद्यमों के ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति देने के लिए नए मानदंडों को अधिसूचित किया था | जिसका अर्थ है कि अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर किया जा सकता है | पहले उद्यमियों को अपना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) को पंजीकृत कराने के लिए बहुत से कागजात और बहुत सी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था जो इस उद्यम पोर्टल https://udyamregistration.gov.in/ से बहुत ही आसान हो गया है |
केंद्र सरकार उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ Income tax और GST को भी एकीकृत किया है | भरे गए Enterprise विवरण को PAN NUMBER या GSTIN विवरण के आधार पर आसानी से सत्यापित किया जा सकता है | केवल आधार संख्या के आधार पर एक उद्यम पंजीकृत किया जा सकता है | अन्य विवरण किसी भी कागज को upload करने या जमा करने की आवश्यकता के बिना स्व-घोषणा के आधार पर दिए जा सकते हैं |
कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण हुए लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला है जिससे दिहाड़ी मजदूर और रेहड़ी, ठेला लगाने वाले लोगों को भी नुकसान हुआ है इसी कारण से आत्मनिर्भर भारत अभियान और अन्य सरकारी योजनाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है | इसी के साथ ही उद्योगो को उभारने के लिए MSME Champion और उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को भी शुरू किया गया है |
Udyam EM-II या UAM Registration में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-
- इच्छुक उद्यमी को सबसे पहले http://www.udyamregistration.gov.in पोर्टल पर जाना है |
- Homepage पर For those already having registration as EM-II or UAM पर क्लिक करें | Direct link : https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistrationExist.aspx
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद पहले से ही EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा:
- इस पेज पर Udyog Aadhaar Number दाल कर OTP से सत्यापित करके आगे बढ़ सकते हैं |
- इस उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बाकी की पूछी गई जानकारी को भर कर आप अपने पंजीकरण को पूरा कर सकते हैं |
MSME की नई श्रेणियाँ:-
MSME मंत्री द्वारा 26 जून 2020 को जारी नयी अधिसूचना के आधार पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को नई श्रेणियों में बांट दिया है जिसके लिए कुछ नई मानदंडों को भी अधिसूचित किया गया है जैसे की पहले जिस टर्नओवर के हिसाब से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का वर्गीकरण होता था उन्हे बदल दिया गया है:
- Micro उद्यम : मशीनरी में एक करोड़ से कम निवेश और पांच करोड़ से कम टर्नओवर वाले इंटरप्राइज Micro की श्रेणी में आएंगे |
- Small उद्यम : मशीनरी में 10 करोड़ तक के निवेश एवं 50 करोड़ तक के टर्नओवर वाले Small श्रेणी में आएंगे |
- Medium उद्यम : मशीनरी में 50 करोड़ तक के निवेश और 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाले Medium इंटरप्राइज की श्रेणी में आएंगे |