Udise Teacher Module में टीचर अपडेट,जोड़े, इम्पोर्ट डिलीट कैसे करें

0
514

Udise Teacher Module Updatation : पिछले आर्टिकल में हमने udise पोर्टल के बारे में जाना साथ ही पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया भी जानी आप भी इन लेखों के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं UDISE plus portal क्या होता है | पोर्टल में काम करने के 5 effective स्टेप्स | Best Way to reset Udise Portal Password in 3 स्टेप्स

udise पोर्टल में 5 मॉड्यूल में से एक है टीचर मॉड्यूल जहा पर शाला में कार्यरत सभी शिक्षकों की मांगी गयी जानकारी अपडेट करनी होती है। इस मॉड्यूल में मुख्यतः 4 टास्क होते हैं जिसकी जानकारी आपको टीचर मॉड्यूल में अपडेशन के पहले होनी चाहिए।

  1. शिक्षक इम्पोर्ट करना (Import Teacher)
  2. नए शिक्षक जोड़ना (Add New Teacher)
  3. शिक्षक को पोर्टल से हटाना (Remove Teacher From Portal)
  4. शिक्षक प्रोफाइल अपडेट करना (Teacher Profile Updation)

अब बारी बारी से समझते हैं हर स्टेप के बारे में …………..

Udise Teacher Module में शिक्षक इम्पोर्ट करना (Import Teacher) :

सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा की new teacher Add एवं इम्पोर्ट टीचर में क्या अंतर है तो हम आपको बता दें की इम्पोर्ट ऐसे टीचर को करना है जो कही और विद्यालय में पहले से शिक्षक हो चाहे वह प्राइवेट विद्यालय ही क्यों न हो। पूर्व में जिस विद्यालय में पढ़ा रहे होंगे उनके udise पोर्टल में लॉगिन करने पर आपको वहां से टीचर नेशनल कोड मिल जायेगा जिसकी सहायता से आप नए विद्यालय में इम्पोर्ट हो सकेंगे।

इम्पोर्ट करने से पहले आपको पूर्व विद्यालय से रिलीव डेट अंकित कर जब तक नहीं हटाया जायेगा तब तक आप नए विद्यालय में इम्पोर्ट नहीं हो सकेंगे |एक चीज और जो आपको ध्यान में रखनी है यदि आप पहले से कहीं शिक्षक हैं और आप बिना इम्पोर्ट के new Add प्रोसेस से अपने आपको या शिक्षक को जोड़ना चाहेंगे तो डुप्लीकेट डाटा के कारण परेशानी का सामना काना पड़ेगा इसलिए नियमानुसार ही इम्पोर्ट प्रोसेस से ही नए विद्यालय में ऐड करें

Udise Teacher Module

Udise Teacher Module में नए शिक्षक जोड़ना (Add New Teacher)

इस लिंक का उपयोग तब किया जाता है जब शिक्षक फ्रेशर हो मतलब कभी पूर्व में किसी विद्यालय में शिक्षक का कार्य न किया हो ऐसे शिक्षक की Add new teecher लिंक के माध्यम से अपडेट किया जाना चाहिए | शिक्षक की जानकारी तीन मॉड्यूल में होती है सभी को बारी बारी से अपडेट करें।

Udise Teacher Module

Udise Teacher Module में शिक्षक को पोर्टल से हटाना (Remove Teacher From Portal)

ऐसे शिक्षक जो इस विद्यालय में अब कार्यरत नहीं हैं या छोड़ कर जा चुके हैं या ट्रांसफर हो चुका हो तो उन्हें विद्यालय के टीचर मॉड्यूल से हटाना होता है |जब तक आप रिलीव डेट डालकर शिक्षक को नहीं हटा देते हैं तब तक शिक्षक नयी स्कूल के UDISE पोर्टल में ज्वाइन नहीं कर पायेगा | शिक्षक को पोर्टल से हटाने के लिए शिक्षक के सामने ही Left School का विकल्प होता है अतः विकल्प का चयन करते हुए रिलीव डेट अंकित करते हुए शिक्षक को पोर्टल से हटाया जा सकता है।

Udise Teacher Module में शिक्षक प्रोफाइल अपडेट करना (Teacher Profile Updation)

अब जब सभी शिक्षकों की संख्या आपके पोर्टल में पूरी हो चुकी हो तब सभी शिक्षकों की जानकारी शिक्षक के सामने ही दिए तब जैसे जनरल प्रोफाइल एवं अन्य दो को पूरी तरह से पूरा करें जब तक की हरे कलर में सभी प्रोफाइल न पूरी हो जाएँ।

सभी शिक्षकों की जानकारी अपडेट के पश्चात टीचर मार्किंग लिंक में जाकर रिमार्क दर्ज करें टीचर रिमार्क कम्पलीट करें और सब्मिट करते ही टीचर मॉड्यूल पूरा हो जायेगा

इन्हे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here