UDISE (Unified District Information System for Education) एक प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर डाटा कलेक्शन एवं विश्लेषण कर शिक्षा क्षेत्र में प्रभावकारी एवं क्रांतिकारी कदम उठाकर शिक्षा के स्तर को सुधारना है। udise के अंतर्गत शिक्षक, विद्यार्थियों, स्कूलों का विभिन्न प्रकार के डाटा को संकलित किया जाता है जिससे की शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यापक सुधार और योजना क्रियान्वयन में आसानी होती है।
Udise Portal Password Reset Process : यदि आप udise पोर्टल में वर्क करना चाहते हैं तो हमने पिछले लेख में कुछ बेसिक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की हैं जिसके लिए आपको हमारे पिछले आर्टिकल में में यहाँ से जाना होगा UDISE plus portal क्या होता है | पोर्टल में काम करने का 5 effective स्टेप्स जरुरी है की पोर्टल में काम करने से पहले आपको पोर्टल के बारे में समझ हों चाहिए ताकि आप को पोर्टल में काम करते वक्त कोई परेशानी न हो। इस लेख में आप Udise Portal Passord की समस्या के बारे मने चर्चा करेंगे ताकि आप खुद Udise Portal Passord भूलने, खोने पर खुद ही रिसेट कर पाएं |
इस पोस्ट को पढ़ने एवं बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से आप पोर्टल का पासवर्ड जरूर रिसेट कर पाएंगे वो भी बड़ी ही आसानी से इसके लिए कही आपको परेशान होनी की जरुरत नहीं पड़ेगी इसलिए पूरी प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें।
पासवर्ड रिसेट करने के लिए मात्रा कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा इस छोटे से लेख के माध्यमसे ही आप पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में :-
Udise Portal Password Reset Process
STEP 1: Udise Portal Password Reset करने के लिए सबसे पहले आप पर जाएँ पोर्टल में जाने के लिए इस आधिकारिक लिंक https://udiseplus.gov.in/#/home का प्रयोग करें या सीधे गूगल सर्च कर भी आप पोर्टल पर जा सकते हैं। पोर्टल में आने पर मुख्यपृष्ठ में ही आपको टॉप कार्नर में Login For All Modules लिंक में क्लिक करना होगा। रेफ़्रेन्स हेतु आप नीचे दी इमेज का प्रओग करें।
STEP 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वो सभी मॉड्यूल पेज पर दिखेंगे जिसके बारे में हमने आपसे पिछले लेख में डिस्कस किया था यदि आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो जरूर यहाँ से पढ़ें UDISE plus portal क्या होता है | पोर्टल में काम करने का 5 effective स्टेप्स |अब आप किसी एक मॉड्यूल लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पास आपको आईडी पासवर्ड डालना होगा लेकिन हम यहाँ पर पासवर्ड रिसेट करेंगे जिसके लिए आपको जस्ट नीचे दिए Forgot Password लिंक पर क्लिक करना होगा।
STEP 3: Udise Portal Password Reset करने के लिए आप शाला का डाइस कोड अंकित करें साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें। गलत मोबाइल नंबर अंकित करने पर आपको पोर्टल एक एरर मैसेज देगा यदि आपको मोबाइल नंबर नहीं पता है तो जो भी आपके नंबर्स हैं सभी को बारी बारी अंकित करने हुए चेक कर सकते हैं। सामन्यतः शाला प्रभारी को मोबाइल नंबर दर्ज होता है यदि शाला प्रभारी चेंज हो गए हों तब भी आप उनका नंबर डाल कर जरूर चेक करें।
जैसे ही सही नंबर अंकित करेंगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा OTP वेरीफाई करें और इसके पश्चात आप खुद का पासवर्ड सेट कर सकते हैं