UAN ekyc kaise karen

मित्रों EPF & UAN series के आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को EPF & UAn से सम्बंधित सभी अति महत्त्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं यदि आप भी EPF अंशधारक हैं तो इस सीरीज के सभी आर्टिकल जरूर पढ़ें आज हम बात करेंगे EPF & UAN series के सबसे महत्त्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जो है UAN eKyc
जी हाँ दोस्तों जैसा की आपने पोस्ट के टाइटल में पढ़ा है वो सच है बिना UAN eKyc के आप अपना EPF बैलेंस कभी भी जरुरत पड़ने पर नहीं क्लेम नहीं कर पाएंगे EPF बैलेंस विथड्रावल करने के लिए जरुरी है की आपकी UAN eKyc प्रक्रिया पूरी हो ।UAN eKyc पूरी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर हो यदि इनमे से एक चीज़ भी नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकते है इसलिए आज ही पैन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर के लिए अप्लाई करें |

यदि आप अपना UAN eKyc कराना या करना चाहते हैं तो नीची दी गयी जानकारी को जरूर पढ़ें अन्यथा इसके परिणाम के बारे में आप खुद ब खुद आकस्मिक समय में पैसों की जरुरत पड़ने पर समझ जायेंगे ।

कैसे पता करें आपके EPFO पोर्टल में UAN eKyc है या नहीं

UAN eKyc के बारे में जानने के लिए संबसे पहले आपको UAN नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से EPFO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा |

लॉगिन करते ही डैशबोर्ड के राइट साइड स्क्रीन में नीचे दिए हुए इमेज के अनुसार एक कॉलम आपकी स्क्रीन में दिखाई देगा जहाँ पर आधार नंबर पैन नंबर एवं अकाउंट नंबर से सम्बंधित जानकारी प्रदर्शित होगी ।यदि इस कॉलम में आपकी आधार, पैन एवं अकाउंट नंबर से जुडी जानकारी दिखयी नहीं दे रही हैं तो आप समझ जाएँ की आपकी UAN eKyc की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं है |

UAN ekyc kaise karen Full Process

STEP 1: UAN eKyc की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबसे पहले आधार,बैंक पासबुक एवं पैन कार्ड अपने पास रखें और इस चीज़ का भी जरूर खयाल रखें की आधार,पैन एवं बैंक की जानकारी आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी से मैच होना चाहिए ।
अब आप eKyc के लिए epf India की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएँ और UAN नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें यदि आप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें |

STEP 2:लॉगिन करते ही डैशबोर्ड में Member Profile आपके स्क्रीन पर होगी मेंबर प्रोफाइल टैब में आधार, पैन व् बैंक पासबुक की डिटेल्स उसके सामने होगी ।यदि है तो समझ लीजिये आपको EKYC करने की जरुरत नहीं है और आप अपना PF क्लेम कर सकते हैं यदि नहीं है तो आगे की स्टेप्स को फॉलो करें |

STEP 3 : अब आप मेनू सेक्शन में Manage पर पॉइंट करते हुए drop down लिस्ट में KYC को चुनें KYC विकल्प का चयन करते ही आपके सामने कुछ नीचे दिए हुए इमेज के जैसे एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको बैंक,पैन,और आधार से सम्बंधित जानकारी दस्तावेजों के अनुसार ही भरनी होगी जानकारी भरने के पश्चात आप सेव (SAVE) बटन पर क्लिक करें जिससे की आपकी जानकारी पोर्टल में सुरक्षित हो जाये ।

STEP 4: सेव करते ही आपकी जानकारी पोर्टल पर सुरक्षित हो गयी है या नहीं इसे आप नीचे दिए हुए KYC Pending for Approval लिस्ट में इस प्रकार देख सकते हैं ।

UAN ekyc kaise karen

STEP 5:इन दी हुयी प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात आपको अपनी कंपनी के PF ऑफिस में संपर्क करना होगा यदि आप कंपनी छोड़ चुके हैं तब पर भी आपको वैध अपलोड किये हुए दस्तावेजों के साथ कंपनी में जाना होगा ताकि आपके द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गयी जानकारी को वेरीफाई (जांचने) के पश्चात कंपनी आपकी पोर्टल पर दर्ज जानकारी को वेरीफाई कर एप्रूव्ड कर सकें । इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने पर और कंपनी द्वारा जानकारी अप्रोवेद होने पर इस प्रकार से Digitally Approved KYC लिस्ट में देख सकते हैं ।और अब आप अपना PF ऑनलाइन ही क्लेम कर सकते हैं ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here