Twitter me Account Kaise Banate Hain : हमने अपने पिछले ब्लॉग में आपको ट्विटर के बारे में जानकारी दी थी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ट्विटर में अकाउंट बनाने की जानकारी देंगे |यदि आप ट्विटर में एकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और दिए हुए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें
STEP 1: पहले स्टेप में आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर Browser URL बॉक्स में https://www.twitter.com टाइप करना है जो की ट्विटर की आधिकारिक (Official) वेबसाइट है |जिससे ट्विटर की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे और इस प्रकार का पेज आपके स्क्रीन में आयेगा |
अब आप Sign Up बटन पर क्लिक करें जैसा की इमेज में ग्रीन बॉक्स के माध्यम से दिखाया गया है |
STEP 2 : Sign UP बटन पर क्लिक करने पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा जिसमें आप अपना नाम मोबाइल नंबर एवं खाते की सुरक्षा के लिए सुरक्षित पासवर्ड एंटर करें | और नीचे दिए हुए Sign Up बटन पर क्लिक करें |
STEP 3: छः अंकों का वेरिफिकेशन कोड एंटर करें जो आपके मोबाइल में ट्विटर द्वारा भेज गया है |यदि आपके मोबाइल में कोड नही आया हो तो विकल्प 1, Re-send SMS पर क्लिक करें |यदि आपने गलत मोबाइल नंबर एंटर किया हो तो विकल्प 2 को चुनें और सही मोबाइल नंबर एंटर करें |कोड एंटर करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें |
STEP 4: अब आप अपना E-Mail Address एंटर करें चाहे तो आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके आगे भी बाद सकते हैं पर हम बताना चाहेंगे आपके खाते की सुरक्षा के लिए जरुरी है की आप अपना E-Mail Address लिखें |
STEP 5 : अब अपना User Name चुने, User Name यूनिक होता है आप को ऐसा लिखना होता है जो किसी और का User Name न हो आप चाहें तो नीचे दिए सुझाव में से User Name चुन सकते हैं | फिर NEXT बटन पर क्लिक करें |
STEP 6: अब लगभग ट्विटर प्रोफाइल बन चुकी होती है Let’s go बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
STEP 6: Continue बटन पर क्लिक करें |
STEP 7: No Thanks बटन पर क्लिक करें |
STEP 8: अब अंतिम Follow 18 & Continue में बटन पर क्लिक करें,आपके प्रोफाइल को क्रिएट करें में कुछ सेकंड का वक्त लगेगा और आपकी ट्विटर प्रोफाइल बन जाएगी |
STEP 9: क्रॉस बटन पर क्लिक करें जैसा की इमेज में दिखाया गया है और अब आप सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का उपयोग करना स्टार्ट कीजिए
Twitter में अकाउंट कैसे बनाएं का आप वीडियो भी देख सकते हैं.