Transfer Money to Paytm through ATM Card :जैसा की पिछली पोस्ट में Paytm क्या है ? Paytm Wallet उपयोग क्यों करना चाहिए एवं Paytm एकाउंट कैसे बनायें हिंदी में जानिए के बारे में जानकारी दी गयी है यदि आप को Paytm के बारे में बेसिक जानकारी नहीं है तो आप इन लेखों (Post) को पढ़ सकते हैं| Paytm Wallet या और किसी भी डिजिटल वॉलेट द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए सबसे पहली और महत्त्वपूर्ण चीज है की आपके वॉलेट में पैसों का होना,जरा ध्यान दीजिये और सोचिये जब आपके wallet में पैसे होंगे तभी तो आप रिचार्ज,बिल भुगतान जैसी सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे|
हाँ तो अब हम आपको आपके बैंक एकाउंट से ATM द्वारा अपने Paytm Wallet Account में पैसे कैसे ट्रांसफर करेंगे इसकी पूरी जानकारी देंगे| तो जरा ध्यान दीजिये ये आपके पैसों का सवाल है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें|वैसे तो यह बहुत ही सरल और सुरक्षित है फिर भी आपको ध्यान देने की जरुरत है |बिना पूरी जानकारी के पैसे ट्रांसफर न करें |यदि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपको समझने में परेशानी हो रही है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं |तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं
STEP 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल Browser से paytm.com ओपन करिये और अपने Paytm एकाउंट में Login करिये जैसा की मैंने किया है |अब आपके स्क्रीन में Paytm Account का डैशबोर्ड ओपन होगा|अब स्क्रीन में देखें Add money या Paytm Wallet नाम का तब होगा दोनों में से किसी एक Link में क्लिक करें|आप मेरे डैशबोर्ड को देख सकते हैं मेरे एकाउंट में अभी 5 रुपये का Balance है|
STEP 2: दोनों में से किसी भी एक Option में क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जायेंगे वहां पर एक text Box होगा जिसमें लिखा होगा Enter Amount to be Added in Wallet अब आप उस Box में Amount लिखें जितना की आपको अपने बैंक एकाउंट से Paytm Account में ट्रांसफर करना है|आप इमेज में देख सकते हैं मैं अपने एकाउंट में 500 रुपये ट्रांसफर कर रहा हूँ आप भी अपनी स्वेच्छानुसार पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके बाद Add Money To Wallet बटन में क्लिक करें|
STEP 3: इसके बाद आप Select Payment Method पेज पर आएंगे| आपके स्क्रीन में Payment Transfer करने के चार option दिखाई देंगे जिसमें से आपको पहला option चुनना है जो की Debit Card का विकल्प है|अब आप First बॉक्स में अपने ATM CARD का नंबर डालें अब EXPIRY DATE option में month एवं Year सलेक्ट करें जो भी आप के ATM CARD की EXPIRY DATE हो अब ATM CARD के पीछे लिखा हुआ CVV नंबर लिखें जो की 3 अंक का होता है| अब Pay Now बटन पर क्लिक करें
NOTE:- Transaction ID Note कर के रख लें|
STEP 4: आप नीचे इमेज में देख सकते हैं मैंने सेंट्रल बैंक का ATM CARD नंबर डाला था इसलिए इस पेज में सेंट्रल बैंक का Payment पेज दिखाई दे रहा है| आप भी किसी भी बैंक का ATM CARD उपयोग कर सकते है जो आपके पास हो यहाँ पर गोल Radio Button पर क्लिक करें और लास्ट में Submit Button पर क्लिक करें|यह आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP सेंड करेगा|
STEP 5: अब आपसे आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए Confirmation मांगेगा इसलिए आपको OK बटन पर क्लिक करना है|
STEP 6: अब Text Box में आपके मोबाइल नंबर पर भेज गया OTP नंबर एंटर करें और Submit Button पर क्लिक करें
जैसे ही आप पर क्लिक करेंगे यह आपके Paytm एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ समय लेगा इसलिए ध्यान रखे आपके द्वारा कोई भी एक्टिविटी न की जाये अन्यथा आपका पैसा ट्रांसफर नहीं होगा|कुछ देर बाद आपके स्क्रीन में एक मैसेज आएगा जिसमे Payment Successfully लिखा होगा|इसका मतलब है की आपके वॉलेट में पैसा ट्रांसफर हो चुका है|
और आप अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं जैसा की मेरे केस में हुआ है मेरे वॉलेट में पहले 5 रूपये थे अब 500 रूपये ट्रांसफर करने के बाद 505 रूपये हो गए है नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं
अब आप उपलब्ध बैलेंस के अनुसार प्रदान की जाने वाली किसी भी सर्विस का लाभ ले सकते हैं |इसी प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें या हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें इस पोस्ट को पढ़ने ले लिए धन्यवाद|यह पोस्ट आपको कैसे लगी यह बताने के लिए नीचे कॉमेंट करें इससे हमें ख़ुशी होगी और आगे इसी प्रकार की जानकारी देने में प्रेरणा मिलगी|