शिक्षक अलोहा (ALOHA)प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

0
1366
शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण

शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण

शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित कोर्स अलोहा: ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट (ALOHA: A life of Happiness and Fulfillment) के बारे में जानने से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के संकुल प्राचार्यों के लिए जारी सूचना को पढ़ें जिसमे यह सुनश्चित किया जाना है की सभी संकुल के अंतर्गत समस्त शिक्षकों की पंजीयन कर प्रशिक्षण पूर्ण करना अनिवार्य किया गया है सूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|

ALOHA: A life of Happiness and Fulfillment Kya Hai

अलोहा: ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट (ALOHA: A life of Happiness and Fulfillment) की विस्तृत जानकारी के यहाँ क्लिक करें

आप इस समय आप हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ अलोहा: ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट (ALOHA: A life of Happiness and Fulfillment) डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|

शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेशन कैसे करें

STEP 1:अलोहा: ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट (ALOHA: A life of Happiness and Fulfillment) डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.xeoni.com/happiness में जाना होगा |अब टॉप कार्नर में दिए हुए Log in लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।

शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण

STEP 2: अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए Create new account टैब पर क्लिक करें|

STEP 3: अपनी उम्र (AGE)और लोकेशन को वेरीफाई करते हुए PROCEED बटन पर क्लिक करें।

STEP 4: शिक्षक अपना यूजर नेम, PASSWORD बनायें और अपनी बेसिक जानकारी भरें

शिक्षक अलोहा प्रशिक्षण

STEP 5: रजिस्ट्रेशन करते ही आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी में कन्फर्मेशन लिंक भेजी जाएगी अतः ईमेल ओपन करें और कन्फर्मेशन लिंक पर क्लिक करें

STEP 6:आपके द्वारा बनाये यूजर नेम एवं पासवर्ड की सहायता से फिर से लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन करें

STEP 7: लॉगिन होते ही डैशबोर्ड में प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी जानकारी तथा वीडियो की लिंक आपको मिल जाएगी अतः सभी वीडियो देखकर प्रशिक्षण की प्रक्रिया समय से पूर्ण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here