Amazon, Flipkart और Paytm पर आप ऐसे बेच सकते हैं अपना प्रोडक्ट

0
618
Amazon, Flipkart और Paytm

Amazon, Flipkart और Paytm- कोरोना काल में अगर आप कम रिस्क के साथ खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो Amazon, Flipkart और Paytm जैसी ई-कॉमर्स साइट(e-commerce site) के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं | कोरोना काल में ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां काफी मुनाफे में चल रही हैं | साथ ही ई-कॉमर्स साइट से जुड़ना भी बेहद आसान है | आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इनसे जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं |

Amazon पर ऐसे बेचें अपना प्रोडक्ट:-

पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process)

  • सबसे पहले आपको sell.amazon.in पर अपना विक्रेता (seller) अकाउंट बनाना होगा |
  • इसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी जैसे GST, पैन, आधार और अपना अकाउंट नंबर देना होगा |
  • इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID भी देनी होगी |

प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें

  • एक बार आप अपना सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अमेजन की साइट पर अपलोड करना होगा |
  • जैसे ही अपलोड हो जाएगा, आपका प्रोडक्ट साइट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा |
  • आप अमेजन पर प्रोडक्ट बेचते हैं, तो उसमें आपके पास स्टोरेज, पैकेजिंग, डिलीवरी और रिटर्न को मैनेज करने का विकल्प होगा |
  • FBA या Easy Ship में, Amazon डिलीवरी और ग्राहक द्वारा रिटर्न किए जाने वाले प्रोडक्ट हैंडल करेगा। आप चाहें तो प्रोडक्ट की खुद डिलीवरी कर सकते हैं |

पेमेंट कैसे मिलेगा

आप ऑर्डर डिलीवर होने के 7 दिनों बाद ऑर्डर का पेमेंट पाने के लिए योग्य हैं | Amazon यह पक्का करता है कि आपकी बिक्री के लिए पेमेंट (Amazon सेलर फ़ीस को घटाकर) हर 7 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में सुरक्षित रूप से डिपाज़िट हो जाए, जिसमें आपके डिलीवरी होने पर पेमेंट भी शामिल है | योग्य सेलर को तेज़ पेमेंट साइकल के विकल्प भी मिलेंगे |

आप अपने Seller Central अकाउंट में अपने बिज़नेस को बढ़ाने और विस्तार करने के सुझावों के साथ अपना डिपाज़िट बैलेंस देख सकते हैं | ऊपर दी गई जानकारी उन नए सेलर के लिए लागू होती है जो Amazon STEP प्रोग्राम में “स्टैंडर्ड” लेवल में शामिल होंगे | जैसे-जैसे सेलर ऊपर के लेवल पर जाते हैं, वे फ़ीस से छूट, अकाउंट मैनेजमेंट, तेज़ डिस्बर्समेंट साइकल जैसे और भी कई फ़ायदों को अनलॉक कर पाएंगे |

प्रोडक्ट बेचने पर रेफरल फीस देनी होगी

जब आप अमेजन के जरिए अपना प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको रेफरल फीस देनी होती है | ये कम से कम 2% रहती है | यानी, आपके प्रोडक्ट की कीमत में से 2% काट कर बाकी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Flipkart पर ऐसे बेचें अपना प्रोडक्ट:-

पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process)

  • Flipkart पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको Seller Account बनाना होगा |
  • इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, TIN नंबर, GST नंबर और खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है |
  • सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको seller.flipkart.com पर जाना होगा |
  • जहां ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने बिजनेस और प्रोडक्ट की डिटेल्स भरनी होगी |
  • ये जानकारी देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |

प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें

  • सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को फ्लिपकार्ट की साइट पर अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रोडक्ट की डिटेल्स को अपलोड करेंगे, आपका प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा।

पेमेंट कैसे मिलेगा

आपका प्रोडक्ट बिकने के बाद 7 से 15 दिन में फ्लिपकार्ट आपको आपके अकाउंट में पेमेंट कर देगा। पेमेंट को लेकर कुछ परेशानी होने पर आप फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट में दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या sell@flipkart.com पर ई-मेल कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Paytm Mall पर ऐसे बेचें अपना प्रोडक्ट:-

पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process)

  • इसके लिए आपको पेटीएम seller.paytm.com पर साइन अप करना होगा |
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको कैंसिल चेक, पेन कार्ड, कंपनी एड्रेस प्रूफ, वेयर हाउस एड्रेस प्रूफ और GST नंबर की जानकारी देनी होगी |
  • आपको अपने प्रोडक्‍ट या सर्विस का कैटलॉग अपलोड करना होगा। इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर सकते हैं |

पेमेंट कैसे मिलेगा

आपका पेआउट प्रोडक्ट की डिलीवरी की डेट से 10-12 वर्किंग-डे के अंदर प्रोसेस किया जाएगा | इसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं | आपको ऑर्डर मिल जाने के बाद ऑर्डर प्रोसेस होता है, जिसमें आप प्रोडक्ट की पैकिंग करते हैं | इसके बाद ऑर्डर भेजना होता है और ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद पेटीएम आपको पैसा देता है | अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here