75वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी के 10 बड़े ऐलान

0
622
75th Independence Day
75th Independence Day

75th Independence Day 2021:-

आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है | इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया | आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है | इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं | पीएम मोदी ने गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान, नेशनल हाइड्रोजन मिशन, बेटियों के लिए सैनिक स्कूल और किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं |

रविवार को तिरंगा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर भारत के सृजन का अमृतकाल है | उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास से इस लक्ष्य को हासिल करना है |

PM मोदी के 10 बड़े ऐलान:-

1. प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है | भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान (Prime Minister’s Gatishakti-National Master Plan) को लॉन्च करने जा रहा है | आने वाले दिनों में, हम प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव बनाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था को एक एकीकृत मार्ग प्रदान करेगा |

2. नेशनल हाइड्रोजन मिशन

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अब एथेनॉल, ईवी (Ethanol, EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं और इस दशक तक रिन्यूएबल एनर्जी से 450 GW बिजली बनाएंगे | प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि ये ऊर्जा के क्षेत्र में नई प्रगति भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा | भारत सरकार ने देश में हाइड्रोजन रोडमैप तैयार करने के लिए हाल ही में केंद्रीय बजट 2021 में राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन (National Hydrogen Mission) का जिक्र किया था | इस मिशन के तहत ब्लू हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सीएनजी, एच-सीएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन पर काम किया जा रहा है |

3. छोटा किसान बने देश की शान

उन्होंने कहा कि छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है | आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा | छोटा किसान बने देश की शान उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी | छोटा किसान बने देश की शान देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है | पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया | अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं | छोटा किसान बने देश की शान, यह हमारा सपना है |

4. डिजिटल कारोबारी तैयार हो रहे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 110 से अधिक आकांक्षी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोजगार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है | गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने का काम हो रहा है | (Digital Business) गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (Optical Fiber Network), डाटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है | गांव में भी डिजिटल कारोबारी तैयार हो रहे हैं |

5. देश की बेटियों के लिए सैनिक स्कूल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूँ | मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल (Sainik School for Girls) में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं | अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा |’

6. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है | यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है | कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है | अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horror Memorial Day) के रूप में याद किया जाएगा |

7. सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ीं 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं | (E-Commerce platform For Self Help Group) इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए सरकार अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी |

8. 2024 तक कुपोषण खत्म करने की तैयारी 

प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi) ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि साल 2024 तक देश से कुपोषण की बीमारी को खत्म कर दिया जाएगा और इसके लिए गरीबों और राशन की दुकानों पर पोषक चावल देने की प्रबंध किया जाएगा | प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाओं और बच्चों के विकास में कुपोषण बहुत बड़ी बाधा बना है | इसलिए हमने फैसला किया है कि गरीबों को पोषक युक्त चावल दिया जाएगा | 

9. पूर्वोत्तर में रेलसेवा कनेक्टिविटी का नया इतिहास

नॉर्थ ईस्ट (Northeast) की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है | बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है | (Railway connectivity in the Northeast) हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे |

10. जम्मू कश्मीर में होगी विधानसभा चुनावों की तैयारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है | आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र बनाने जा रही है | उन्होंने कहा कि जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है | (Vidhan Sabha Elections in Jammu & kashmir) जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here