Post Office Franchise: 5000 रुपये से शुरू करें Post Office के साथ Business

0
492
Post Office Franchise Business
Post Office Franchise Business

Post Office Franchise Business:-

Post Office Franchise Business- अगर आप भी कोई बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास पोस्ट ऑफिस (Post Office) खोलने का शानदार मौका है | आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शानदार कमाई कर सकते हैं | पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5,000 रुपए खर्च करने होंगे | 5,000 रुपए खर्च करके आप पोस्ट ऑफिस के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं |

इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस (Post office) की हर जगह पहुंच नहीं बन पाई है | अपनी पहुंच को सभी जगह पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देता है | इस समय विभाग अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं | अगर आप अच्छी कमाई वाला काम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी (Post office franchise) के माध्यम से यह किया जा सकता है | पोस्ट ऑफिस योजना से जुड़कर आप हर महीने 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 5,000 रुपये का निवेश करना होगा |

Franchise के प्रकार:-

डाकघर (Post Office) वर्तमान में दो प्रकार की फ्रेंचाइजी दे रहा है | पहला आउटलेट फ्रैंचाइज़ी (Outlet franchise) है और दूसरा पोस्टल एजेंट्स फ्रैंचाइज़ी (Postal Agents franchise) है | आप दोनों फ्रेंचाइजी में से कोई भी ले सकते हैं | बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए आउटलेट फ्रैंचाइज़ी (Outlet franchise) खोला जाता है |

इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं | इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रैंचाइज़ी (Postal Agents franchise) के नाम से जाना जाता है | फ्रैंचाइज़ी मिलने के बाद आपको आपके काम के अनुसार एक निश्चित कमीशन दिया जाता है | यह एक महीने में हजारों रुपये हो सकता है |

फ्रेंचाइजी लेने के लिए शर्तें:-

  • फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
  • कोई भी भरतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है |
  • इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है |

फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपको आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं | यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं | बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक MoU साइन करना होता है | इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे |

डाकघर फ्रेंचाइजी से कैसे कमा सकते हैं:-

  • पंजीकृत लेखों की बुकिंग पर 3 रुपये
  • स्पीड पोस्ट लेख की बुकिंग पर 5 रुपये
  • 100 से 200 रुपये के मनीआर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
  • 200 रुपये से अधिक के मनीआर्डर की बुकिंग पर 5 रुपये
  • हर महीने पोस्ट की जाने वाली 1000 से अधिक रजिस्ट्रियों और स्पीड रजिस्ट्रेशन पर 20% का अतिरिक्त कमीशन |
  • डाक टिकट, बिक्री राशि, डाक स्टेशनरी और मनीआर्डर डाक की बिक्री पर 5% |
  • राजस्व टिकटों की बिक्री, केंद्रीय भर्ती शुल्क टिकटों आदि सहित खुदरा सेवाओं पर उत्पन्न राजस्व का 40% विभाग का है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here