शिक्षक वरिष्ठता सूची में अपना नाम एजुकेशन पोर्टल में कैसे देखें 2023

1
9023
शिक्षक वरिष्ठता सूची
शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023

शिक्षक वरिष्ठता सूची प्रबंधन प्रणाली 

अध्यापक संवर्ग से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवीन संवर्ग में नियुक्त किये गये शिक्षकों की वरिष्ठता के निर्धारण हेतु मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 के नियम 17 में वर्णित प्रावधानों के तहत संदर्भ वरिष्ठता सूची तैयार किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाना है

विशिष्ट बिंदु

  • समस्त निकायों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापक/वरिष्ठ अध्यापक की पृथक-पृथक संदर्भ वरिष्ठता सूची दिनांक 30.06.2018 की स्थिति में तैयार की जाना है।
  • यह संदर्भ सूची षिक्षाकर्मी/संविदा शाला शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर तैयार की जावेगी।
  • निकायों द्वारा एक ही तिथियों में नियुक्ति आदेश / चयन सूची जारी की गई है तो विभिन्न सूचियों में एक ही सरल क्रमांक पर एक से अधिक व्यक्ति होने पर जिसकी आयु अधिक होगी उसे वरिष्ठ माना जायेगा।
  • नियुक्ति आदेष दिनांक, चयन सूची का क्रमांक एवं जन्मतिथि समान होने की स्थिति में अध्यापक के नाम के अंग्रेंजी वर्णमाला क्रम के अनुसार वरिष्ठता का निर्धारण किया जायेगा।
  • संदर्भ वरिष्ठता सूची को जारी कर एक माह की समयावधि में दावे आपत्ति प्राप्त की जाएगी
  • तैयार संदर्भ वरिष्ठता सूची में अंकित वरिष्ठता क्रम के आधार पर संबंधित नियोक्ता प्राधिकारी द्वारा अंतरिम वरिष्ठता सूची दिनांक 01.07.2018 की स्थिति में तैयार की जायेगी।

आदेश

वरिष्ठता सूची प्रबंधन प्रणाली  सम्बन्धी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें डाउनलोड

शिक्षक वरिष्ठता सूची में अपना नाम एजुकेशन पोर्टल में कैसे देखें

STEP 1: वरिष्ठता सूची प्रबंधन प्रणाली में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहलसे आप आधिकारिक पोर्टल http://www.educationportal.mp.gov.in/ पर जाएँ |और लॉगिन बटन पर क्लिक करें

शिक्षक वरिष्ठता सूची

STEP 2: अब आप अपना यूनिक आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें और पोर्टल पर लॉगिन करें

शिक्षक वरिष्ठता सूची

STEP 3: जैसे ही आपको लॉगिन होते हैं डैशबोर्ड के प्रथम पृष्ठ में ही आपको वरिष्ठता सूची प्रबंधन प्रणाली का एक टैब दिखाई देगा आप उपरोक्त टैब पर क्लिक करें

STEP 4: अब आप स्थानीय निकाय और कैडर के आधार पर सर्च करें जिससे आपको नीचे सर्च रिजल्ट प्राप्त होने अब आप जिस भी कैडर में आते हैं जैसे अध्यापक, सहायक अध्यापक या वरिष्ठ अध्यापक के विकल्प में से से चयन करें जैसे की मैंने यहाँ पर सहायक अध्यापक का चयन किया है |

STEP 5: उपरोक्त विकल्प में से चयन करने के बाद लोकसेवकों की लिस्ट आपको प्रदर्शित होगी अतः सूचि में इस प्रकार से आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं|यदि आपका नाम वरिष्ठता सूचि में नहीं है तो आप अपना नाम जोड़ भी सकते हैं वरिष्ठता सूचि में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को हमारी अगली इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here