शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें

2
5313
शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें
शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें Hindi

SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN: आप को पता ही होगा स्कूल का नया सत्र 2020-21 प्रारम्भ हो चुका है और स्कूलों की कक्षा उन्नति, मैपिंग एवं टीसी की प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से चल रही है। यदि आप स्कूल शिक्षक है, या स्कूल संचालक या की मैपिंग फीडिंग का काम करते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।

शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें, होता क्या है बच्चा या छात्र आपकी स्कूल से जा चुका होता है जिसकी ऑफलाइन टीसी आप बच्चे को दे चुके होते हैं लेकिन शिक्षा पोर्टल पर वह छात्र आपकी ही स्कूल में दर्ज होता है और लाख प्रयास करने पर भी आप उस बच्चे को शिक्षा पोर्टल से नहीं हटा पा रहे तो आप नीचे दी जारी प्रक्रिया का पालन करें।

  1. शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग करने की पूरी जानकारी हिंदी में
  2. MP Shiksha Portal पर छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें

शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें- Follow steps

STEP 1: सर्प्रथम आपको http://shikshaportal.mp.gov.in/ में जाना होगा। शिक्षा पोर्टल में आप अपने AV कोड (यूनिक कोड) और पासवर्ड से लॉगिन करें यदि आप प्राइवेट स्कूल से सम्बंधित है तो आपके पास भी शिक्षा पोर्टल का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड होगा अतः लॉगिन करें।

शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें

STEP 2: मेन मेनू में जाएँ और ADMISSION MGMT टैब पर क्लिक करें।

SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

STEP 3: अब आप TC MGMT मे जाकर REGISTER REQUEST FOR CANCEL ADMISSION/ISSUE TC OF STUDENT लिंक पर क्लिक करें।

शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें

STEP 4: यहाँ वर्तमान सत्र का चुनाव करें और छात्र की समग्र आईडी दर्ज करें जिसे आप अपनी स्कूल से हटाना चाहते हैं या जिसका एडमिशन कैंसिल करना चाहते हैं।

SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

STEP 5: कहते की समग्र आईडी दर्ज करते ही छात्र की जानकारी आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। अब छात्र को वेरीफाई करते हुए REGISTER REQUEST FOR UNMAP AND TC ISSUE बटन पर क्लिक करें|

SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करते ही स्क्रीन पर REQUEST SUCCESSFULLY का मैसेज स्क्रीन पर आएगा और आपकी REQUEST सम्बंधित ऑफिस मेन प्रेषित कर दी जाएगी। कुछ दिनों के बाद आप मैपिंग लिस्ट देख सकते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here