Shiksha portal- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक /1265/775257/22/20-2 दिनांक 04.08.2022 लो.शि.सं. का पत्र क्र/ समे. छा./अभि/ 01 दिनांक 169 दिनांक 16.08.2022 के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc अनिवार्य है एवं योजना अंतर्गत समस्त छात्रवृतिओ का भुगतान छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में ही किया जायेगा| कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के आधार E-Kyc करने की सुविधा समग्र शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है | कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc सम्बंधित छात्र एवं छात्राओं द्वारा कराया जायेगा जो कि OTP अथवा बायोमैट्रिक द्वारा किया जा सकता है |
यह भी पढ़े :
English Olympiad: Teacher Registration कैसे करें?
SHIKSHA PORTAL: List of Student (Pending eKYC/Pending Approval)
MP Patwari Exam 2022: Application Process, Eligibility, Syllabus, Exam Date, Result
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का आधार E-Kyc ऐसे करे:
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का आधार E-Kyc करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा :-
STEP 1: सर्वप्रथम आप किसी ब्राउज़र पर समग्र शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx को ओपन करना होगा |
STEP 2: ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx ओपन हो जाने के बाद होम पेज के राइट कार्नर पर आधार E-Kyc का एक बटन दिखाई देगा|
STEP 3: अब आप को आधार E-Kyc के बटन पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन होगा | जिस पर आप को Aadhaar eKYC Process करनी है |
STEP 4: Aadhaar eKYC Process करने के लिए आप को इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है | मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद कॅप्टचा कोड एंटर करना है और OTP प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे |
STEP 5: OTP प्राप्त करे बटन पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप को कंप्यूटर में एंटर करना है और Submit OTP जैसा की इमेज में दिखाया गया है |
STEP 6: Submit OTP बटन पर क्लिक करते हे एक नया पेज ओपन होगा जिसे आप से विद्यार्थी की जानकारी पूछी जाएगी जैसे की आप विद्यार्थी की समग्र आई डी एंटर करना है और कॅप्टचा कोड एंटर करना है और विद्यार्थी की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करना है |
STEP 7: विद्यार्थी की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर समग्र के अनुसार विद्यार्थी की जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी और जानकारी के जस्ट निचे आधार E-Kyc करे का बटन दिखाई देगा|
STEP 8: आधार E-Kyc करे का बटन पर क्लिक करते ही आधार सत्यापन करे का पेज ओपन होगा जिस पर आप आधार सत्यापन करना है |
STEP 9: अब आप को दिख रहे चेक बॉक्स को चेक करते हुए सम्बंधित छात्र का आधार नंबर एंटर करना है और OTP द्वारा eKYC करे या eKYC through Bio- Metric बटन पर क्लिक करना है | यहाँ पर आधार E-Kyc करने के दो माध्यम उपलब्ध कराये गए हैं आप अपनी सुवधा नुसार किसी भी एक ऑप्शन का चयन कर सकते है |
STEP 10: अब यदि आप OTP द्वारा eKYC करे बटन का चयन करते हैं तो आप के आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा जिसे एंटर करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आप को आधार E-Kyc successfully submitted का सन्देश प्राप्त होगा |
STEP 11: अब यदि आप eKYC through Bio- Metric बटन का चयन करते हैं तो आप को छात्र के उंगलियों को Bio- Metric मशीन पर रखवाना होगा | और आधार E-Kycकरना होगा |
यह भी पढ़े :
English Olympiad: Teacher Registration कैसे करें?
SHIKSHA PORTAL: List of Student (Pending eKYC/Pending Approval)
Ekyc
Ekyc kar e please
Jitenderapatel
Rajkumar
Hi
Kyc
E kyc kre
Hii
nand
It is very nice school
Shiksha ekyc me kya time hai to that money ho gaya hai jisase unka dhan girl par rahe ho kya
Shiksha ekyc me apne student ko yaha se ekyc
Aman Kumar Verma
Adhar ekyc
Ekyc hui ya nahi