ऐसे प्राप्त करें यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM पिन कोड – बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी

11
15978

Self Generate Union Bank Of India ATM Pin Code : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ऐसे खाताधारक जिन्होंने अभी हाल ही में नया एटीएम प्राप्त किया है उनके लिए जरुरी है की पूरी पोस्ट को पढ़ें और दिए हुए निर्देशों का पालन करें । यहाँ पर हम आपको एटीएम पिन (चार अंकों का सुरक्षा कोड) प्राप्त करने की प्रक्रिया बताएँगे आपको एटीएम पिन कोड प्राप्त करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी ।

Union Bank Of India Balance Inquiry and Toll Free Numbers

IVR के माध्यम से स्वतः ही एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें 

इस सुविधा के माध्यम से आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर्स से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर केयर में कॉल कर IVR के माध्यम से अपने एटीएम का पिन कोड जेनरेट या प्राप्त कर सकते हैं |

IVR के द्वारा एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए आपको दो चरणों (STEPS) का पालन करना होगा ।

STEP 1 :

  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से UBI Toll-Free नंबर्स 1800 22 22 44 या 1800 208 2244 या इन नम्बरों  022-25751500 / 25719600 ( chargeable) पर कॉल करें |
  • IVR निर्देशों को ध्यान से सुने और अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें ।
  • डेबिट कार्ड की जानकारी के लिए विकल्प 2 का चयन करें ।
  • एटीएम पिन रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प 4 का चयन करें ।
  • अब अपने 16 अंकों के एटीएम नंबर (डेबिट कार्ड नंबर ) को दर्ज करें ।
  • अब अपने एटीएम कार्ड की वैधता अवधि MMYY (ex: 1117) फॉर्मेट में दर्ज करें (एटीएम वैधता अवधि या Expiry Date एटीएम कार्ड नंबर के नीचे दी जाती है )
  • अब आप अपना 15 अंकों का खाता क्रमांक एंटर करें खाता क्रमांक देखने के लिए पासबुक का प्रयोग करें।
  • अब अपना जन्म दिनांक (date of birth) DDMMYYYY फॉर्मेट में दर्ज करें मान लीजिये आपकाजन्म दिनांक 7 जनवरी 1998 हो तो उसे 07011998 फॉर्मेट में दर्ज करें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हो जाने पर 8 अंकों की ट्रैकर आई डी (Tracker ID ) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको मिल जाएगी।

STEP 2 :

  • ट्रैकर आई डी प्राप्त होने के बाद फिर से में टोल फ्री नंबर पर कॉल करें|
  • एटीएम पिन जेनेरेट करने के लिए विकल्प 5 का चयन करें|
  • अब अपने 16 अंकों के एटीएम नंबर (डेबिट कार्ड नंबर ) को दर्ज करें ।
  • आपके एटीएम के पीछे लिखा हुआ 3 अंकों का CVV कोड एंटर करें|
  • अब मैसेज द्वारा प्राप्त 8 अंकों की ट्रैकर आई डी नंबर दर्ज करें।
  • अब अपनी स्वेक्षानुसार 4 अंकों का एटीएम पिन कोड एंटर करे ।
  • कन्फर्मेशन के लिए फिर से वही 4 अंकों का पिन कोड एंटर करें|
  • अब IVR के द्वारा आपको सूचित किया जायेगा की आपका एटीएम पिन कोड सफलता पूर्वक जेनरेट किया जा चुका है
  • अब आप बिना किसी परेशानी के अपने एटीएम का प्रयोग लेनदेन में कर सकते हैं

11 COMMENTS

  1. महोदय जी
    से निवेदन है की मै लाल सिंह मदत चाहिए की डेबिट कार्ड का पिन कोड नंबर मालूम नहीं है

  2. Sorry Sir mere pass ka ATM machine kharab Ho gaya hai aur hame paiso ki jyada jarurat hai par mujhe aapne ATM ka pin nahi pata hai aur machine kharab hone ke karad pin nahi bana paye to please mera pin bataye sir please

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here