एमपी स्कालरशिप पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे प्राप्त करें जानिए पूरी प्रोसेस

2
7255

Scholarship Portal ka Password Kaise jane

हेलो दोस्तों यदि आप उच्च शिक्षा के लिए एमपी स्कालरशिप योजना का लाभ उठा रहे हैं या की उठाना चाहते हैं तो जरुरी है की आपको एमपी स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीयन करना होगा या तो आप करा चुके होने तो हमारी इस पोस्ट को जरूर ध्यान से आपको पढ़ना चाहिए आज हम आपको यहाँ पासवर्ड से सम्बंधित जानकारी देंगे ।
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में आपके और हमारे पास ऑनलाइन पासवर्ड की भरमार है और इसे याद रखना दिन प्रतिदिन और मुश्किल होता जा रहा है आज हम बात करेंगे एमपी स्कालरशिप पोर्टल की यदि आपने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है या करने वाले हैं तो कुछ चीजे आपको जरूर जानना चाहिए ।

अक्सर हम पोर्टल का अपना आईडी एवं पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है और यदि आपके पास पासवर्ड नहीं होगा तो आप स्कालरशिप फॉर्म नहीं भर पाएंगे जिससे आपका कितना नुकसान हो सकता है आप भलीभांति जानते हैं ।

देखिये दोस्तों हर कोई पासवर्ड भूल जाता है लेकिन यदि आप पासवर्ड भूलने पर भी रिकवर पासवर्ड के बारे में जानेंगे तो आपको कभी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तो आईये जानते हैं की एमपी स्कालरशिप पोर्टल पर पासवर्ड कैसे रिकवर किया जाता है ।

STEP 1: Scholarship Portal ka Password Kaise jane लिए सबसे पहले आप एमपी स्कालरशिप के आधिकारिक पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएँ अब स्टूडेंट ब्लॉक में Student Corner सेक्शन में Recover Password लिंक पर क्लिक करें ।

Scholarship Portal ka Password Kaise jane

STEP 2:अब यहाँ पर आपको पासवर्ड प्राप्त करने के दो विकल्प मिलेंगे आप अपनी सुविधानुसार सर्च Traditional/OLD Criteria या New Criteria विकल्प में से किसी एक का चयन करके अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं |

Scholarship Portal ka Password Kaise jane
Traditional/OLD Criteria
Scholarship Portal ka Password Kaise jane
New Criteria

दोस्तों आप इन दोनों में से किसी भी विकल्प का उपयोग करके पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं लेकिन सर्च करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की आपकी सर्चिंग पहलसे से रजिस्टर्ड या दी गयी जानकारी के अनुसार ही हो अन्यथा आपको पासवर्ड प्राप्त नहीं होगा और आपको कुछ इस तरह का मैसेज प्राप्त होगा

WARNING:Entered Information Combination is not CORRECT, Please enter correct information

2 COMMENTS

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी के लिए धन्यवाद। जाने पारिवारिक लाभ योजना की सारी जानकारी Parivar pehchan patra बस एक क्लिक पे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here