SC ST हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें? 2022

2
3823
पोर्टल के माध्यम से ही लाभार्थियों को शिक्षा स्कालरशिप, आवास भत्ता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है । बिना हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के आप किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं

SC-ST HITGRAHI PROFILE PANJIYAN

हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन है क्या?

सबसे पहले आपको जानना होगा की SC-ST Hitgrahi Profile Panjiyan है क्या और क्यों जरुरी है तो हम आपको बता दें की अनुसूचित जाती एवं जनजाति लाभार्थिओं के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से ही लाभार्थियों को शिक्षा स्कालरशिप, आवास भत्ता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

बिना हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के आप किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे चाहे आप स्कूल में पढ़ रहे हों या कॉलेज में आपको हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना अनिवार्य है |हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन में आपकी बेसिक जानकारी के साथ आपकी जाती. समग्र, आय एवं निवास का उल्लेख होता है

STEP 1: हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए आपको जाना होगा जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Portal) मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर । जहाँ पर आपको मिलेगा ऑनलाइन सेवाएं(New) अब आपको ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करना है ।

SC-ST Hitgrahi Profile Panjiyan

STEP 2: फर्स्ट स्टेप फॉलो करते ही आप लॉगिन या New Registration पेज पर आ जायेंगे । इस पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन लिंक पर क्लिक करना होगा

SC-ST HITGRAHI PROFILE PANJIYAN

STEP 3: अब बारी बारी से अपना व्यक्तिगत विवरण,जाती एवं समग्र, आय, मूलनिवासी सम्बंधित जानकारी भरें और अपना पसवर्ड बनाते हुए सब्मिट करें । सभी जानकारी भरने के पश्चात एक प्रोफाइल नंबर जनरेट होता है जिसे आप कहीं पर नोट कर के रख लें साथ ही आपके द्वारा बनाया हुआ पासवर्ड भी नोट करें ।

SC-ST HITGRAHI PROFILE PANJIYAN

STEP 4: अब पंजीयन क्रमांक तथा पासवर्ड की सहायता से फिर से लॉगिन करें एवं अपना आधार ekyc करें । आधार किस के लिए जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो या फिर किसी ऑनलाइन सेण्टर में जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से आधार ekyc की प्रक्रिया को पूर्ण करें ।

सफलता पूर्वक आधार ekyc होने के पश्चात आपका प्रोफाइल पंजीयन का प्रिंट लेकर रख लें । जिससे भविष्य में आपको परेशानी का सामना न करना पड़े ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here