SBI DigiGov User Login Manual: आईये आर्टिकल प्रारम्भ करने से पहले SBI DigiGov से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको जानने चाहिए पिछले सत्र में मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों फण्ड मैनेजमेंट के समाधान हेतु एक पोर्टल जारी किया गया था जिसका नाम है SBI DigiGov विद्यालयों को वर्षभर संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता रहा है पहले सीधे विद्यालय के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाती थी जबकि अब SBI के SBI DigiGov पोर्टल के माध्यम से। तो चलिए इस लेख में जानते हैं पोर्टल में लॉगिन करने के बारे में एवं अन्य जानकारियों के बारे में।

इस पोर्टल पर राशि के प्रबंधन के लिए खासतौर पर तीन प्रबंधक बनाये गए है
मेकर : मेकर का काम बिल जनरेट करना होता है
अप्रूवर : मेकर द्वारा जनरेट बिल की वेरीफाई करना अप्रूवर का काम होता है
वेरिफायर : अप्रूवर द्वारा वेरीफाई बिल को वेरीफाई करते हुए राशि को संबधित वेंडर को OTP के माध्यम से अप्रूव करना।

हालाँकि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए केवल दो ही प्रबंधक मेकर एवं अप्रूवर से बिलों का भुगतान संभव है लेकिन हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के लिए तीनों प्रबंधकों का होना आवश्यक है | ये प्रबंधक आपके ही साथ आपके विद्यालय में पढ़ाने वाले या कार्य करने वाले कोई भी कर्मचारियों को बनाया जाता है विद्यालय जो एक शिक्षकीय शाला हैं उनमें आसपास के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को बनाया जा सकता है इसके लिए आप अपने जनशिक्षक से जानकारी ले सकते हैं|SBI DigiGov पोर्टल में वेरिफायर शाला प्रभारी होते हैं|

जरूर पढ़ें:

तीनों प्रबंधकों को पोर्टल पर लॉगिन करने के उद्देश्य से एक आईडी पासवर्ड प्रदान किया गया है जो इस प्रकार का होता है मान लीजिये आपका यूनिक कोड AV1234 है तो सामान्यतः आपकी लॉगिन आईडी (यूजर नेम) RSKMP_AV1234 होगा | आपका यूनिक कोड BU4565 है तो आपकी लॉगिन आईडी (यूजर नेम) RSKMP_4565 होगा एवं अलग से एक पासवर्ड दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप लॉगिन कर सकते हैं|

SBI DigiGov User Login Manual

  1. SBI CSS पोर्टल ओपन करें :
  • सबसे पहले आपको लॉगिन करने के लिए गूगल में SBI CSS LOGIN सर्च करें या https://snafms.sbi/ पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |
  • मेकर, अप्रूवर एवं वेरिफायर के लिए सामान लॉगिन पोर्टल है अब यहाँ पर अपना यूजर नेम जो आपको और पासवर्ड अंकित करना है और सुरक्षा कोड को दर्ज करना है सभी जानकारी अंकित करने के पश्चात लॉगिन बटन पर क्लिक होता है |

2. Forget Password:

3. Login डैशबोर्ड:

  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने पर आप पोर्टल के डैशबोर्ड में जा सकते हैं। ध्यान रखें लॉगिन में गलत जानकारी अंकित करने पर यह पोर्टल आपको लॉगिन करने के अनुमति नहीं देगा |
  • यह पोर्टल आपको सौंपे गए कार्य के अनुसार वर्क करता है जैसे आप मेकर लॉगिन कर रहे हैं तो मेकर के कार्य जैसे वेंडर बनाना, बिल जनरेट करना, जनरेट बिल को अप्रूवर को पारवर्ड करना एवं अन्य कार्य शामिल हैं। और यदि वेरिफायर लॉगिन है तो बिल को वारीफिकेशन कर अप्रूव करना, रिजेक्ट करना एवं अन्य वेरिफायर से सम्बंधित कार्य
  • इस प्रकार से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और दिए मॉड्यूल के अनुसार पोर्टल पर कार्य कर सकते हैं|

अभी यहाँ पर केवल लॉगिन प्रक्रिया को समझाया गया है लॉगिन करने के बाद जिस आईडी से आप लॉगिन हुए हैं उसके अनुसार पोर्टल में ऑप्शन ओपन होते हैं |यदि लॉगिन करने में किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी जरूर हेल्प करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here