संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022: ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)

0
950
संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022
संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022

गुरू रविदास जयंती के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है। जिसके चलते मध्य प्रेदश में रहने वाले ऐसे लोगों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन्हें अपना खुद का रोजगार शुरू करना है।

जिसके तहत उन्हें 25 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इसके चलते मध्य प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार भी प्राप्त होगा, और बेरोजगारी भी बहुत कम हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं।

जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण योजनाओं से लेकर ऋण वितरण योजना संचालित करती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना का संचालन किया जाता है। जिसका नाम संत रविदास स्वरोजगार योजना है।

इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिको को स्वरोजगारप्रदान करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगो को संत रविदास स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं. संत रविदास स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करके आप भी इस योजन का लाभ उठा सकते हैं.|

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022 :

हमारे देश के सरकारे हमेशा से ही यही चाहती है की हमारे देश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे , इसके लिए सरकारे लगातार प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022 का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।

सरकार द्वारा ऋण की गारंटी ली जाएगी एवं 5% ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सर्विस सेक्टर एवं रिटेल ट्रेड के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।

इस ऋण की गारंटी भी सरकार द्वारा ली जाएगी एवं 5% ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।

इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को रोजगार प्राप्त होगा। संत रविदास स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इस योजना का संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

संत रविदास स्वरोजगार योजना का उद्देश्य :

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना का प्रमुख उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। जिससे कि प्रदेश का कोई भी नागरिक बेरोजगार ना रहे। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिको को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिससे कि नागरिक अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। इस ऋण पर प्रदेश सरकार द्वारा 5% ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी।

इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। यह योजना बेरोजगारी दर को घटाएगी एवं नागरिकों के अंतर्गत अपना उद्योग स्थापित करने की भावना को बढ़ावा देगी।

संत रविदास स्वरोजगार योजना हाइलाइट्स :

योजना का नामसंत रविदास स्वरोजगार योजना
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यमध्य प्रदेश के नागरिको को स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं:

  • संत रविदास स्वरोजगार योजना को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किया गया है ताकि लोगों को बेहतर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
  • संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार लोगों को प्राप्त कराया जाएगा। ताकि वो अपने जीवन को समृद्ध कर सके।
  • लाभार्थी सरकार द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना में दिए जा रहे लोन का लाभ अपने स्वयं के रोजगार के अवसर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रदेश के ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं उन्हें सरकार की ओर से 25 लाख तक का लोन दिया जाएगा, जोकि उन्हें अपना रोजगार शुरु करने में मदद करेगा।
  • संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ आप आसानी से पा सके इसके लिए अलग-अलग सेंटर भी तैयार किए जाएगे।
  • संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए सरकार अलग-अलग शहर में केंद्र खोलने जा रही है, जहां जाकर आप इस योजना की जानकारी ले सकते हैं।
  • सरकार की ओर से जारी संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए सरकार एक जागरूकता अभियान भी चलाएगी। जिसके तहत लोगों को इस योजना के बारे में बताया जाएगा।

संत रविदास स्वरोजगार योजना की पात्रता :

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • यह योजना सिर्फ बेरोजगारों के लिए है अतः आवेदक को बेरोजगार होना चाहिए|

संत रविदास स्वरोजगार योजना के आवश्यक दस्तावेज :

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. फोटो
  5. आय प्रमाण पत्र / बेरोजगार प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर आदि

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) :

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए सरकार ने अभी कोई भी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा की गयी है इसलिए संत रविदास स्वरोजगार योजना में आवेदन अभी नहीं होंगे। लेकिन सरकार जल्द ही इसके लिए वेबसाइट जारी कर देगी। जिससे आप अपना आवेदन कर पाएंगे।

संत रविदास स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website):

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक वेबसाइट अभी तैयार नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही कर दी जाएगी।

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number):

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक वेबसाइट अभी तैयार नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही कर दी जाएगी और साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here