mPensionMitra App: समग्र पेंशन पोर्टल क्या है? जानें पात्रता व उद्देश्य |

0
658

समग्र पेंशन पोर्टल क्या है:-

म.प्र. शासन द्धारा गरीब, विधवा, परित्‍यक्‍तता, वृद्ध एवं विकलांगजनों हेतु विभिन्‍न हितग्राहियों मूलक पेंशन योजनाओं का क्रियान्‍वयन किया जा रहा हैं | म.प्र. शासन द्धारा लिये गये निर्णयानुसार समस्‍त पेंशन योजनाओं का क्रियान्‍वयन ऑनलाईन किया जाना हैं एवं समस्‍त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का ऑनलाईन सत्‍यापन कर पोर्टल के माध्‍यम से ई-पेमेंट करने का निर्णय म.प्र. शासन द्धारा लिया गया हैं |

इस हेतु समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत समग्र पेंशन पोर्टल तैयार किया गया हैं, समग्र पेंशन पोर्टल पर समस्‍त पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ जिले/ निकाय/ गांव/ वार्डवार हितग्राहियों की संख्‍यात्‍मक जानकारी के साथ साथ विस्‍तृत जानकारी भी देख सकते हैं | साथ ही किस हितग्राही को किन किन योजनाओं की पात्रता हैं, किन हितग्राहियों की पेंशन बंद कर दी गई हैं, नये पेंशन हितग्राही, संभावित पात्र हितग्राहियों की सूची |

  • प्रत्‍येक माह पेंशन हितग्राहियों को योजनावार भुगतान की जानकारी, पेंशन प्रपोजल की रिपोर्ट, ऑनलाईन पेंशन हेतु आवेदन देने की सुविधा |
  • पेंशन संबंधित सुझाव एवं शिकायत भी समग्र पेंशन पोर्टल के माध्‍यम से प्रेषित करने की सुविधा |
  • पेंशन योजनाओं से संबंधित सभी पत्रों एवं योजनाओं का विवरण ऑनलाईन उपलब्‍ध |

इसके अलावा आवेदक समग्र एमपी की एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से भी इस विकलांग,दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
Android AppmPensionMitra App

समग्र पेंशन पोर्टल के उददे्श्य:-

  • समस्‍त पेंशन हितग्राहियों का पोर्टल पर सत्‍यापन बचत खाते की जानकारी सहित
  • पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी
  • सभी पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल के माध्‍यम से ई-पेमेंट करने की सुविधा
  • हितग्राहियों की पारदर्शी एवं कप्‍म्‍यूटरीकृत जानकारी एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध
  • योजनावार प्रतिमाह की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन
  • वृद्धजनों, विधवा, परित्‍यक्‍तता, विकलांगजनों की पृथक पृथक रिपोर्ट योजनावार/ जातिवार/ आयुवर्गवार/ लिंगवार/ क्षेत्रवार ऑनलाईन उपलब्‍ध |

समग्र पेंशन पोर्टल क्यों आवश्यक है:-

  • समस्‍त पेंशन हितग्राहियों का पोर्टल पर सत्‍यापन बचत खाते की जानकारी सहित
  • पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी
  • सभी पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल के माध्‍यम से ई-पेमेंट करने की सुविधा
  • हितग्राहियों की पारदर्शी एवं कप्‍म्‍यूटरीकृत जानकारी एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध
  • योजनावार प्रतिमाह की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन
  • वृद्धजनों, विधवा, परित्‍यक्‍तता, विकलांगजनों की पृथक पृथक रिपोर्ट योजनावार/ जातिवार/ आयुवर्गवार/ लिंगवार/ क्षेत्रवार ऑनलाईन उपलब्‍ध |

समग्र पेंशन पोर्टल के लिए जरूरी दस्तावेज़:-

  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का जन्म/आयु प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • निवास या रिहायसी प्रमाण-पत्र
  • चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र

इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए समग्र पोर्टल एमपी पर जा सकते हैं या फिर नीचे कमेंट कर सकते हैं | इसके अलावा उम्मीदवार 0755- 2556916 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here