मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम कैसे जानें

0
2317

Ruk Jana Nahi Result 2019

मध्य प्रदेश सरकार हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के लिए एक ख़ास योजना संचालित करती है जिसका नाम है रुक जाना नहीं इस योजना के माध्यम से कक्षा १०वीं एवं १२वीं के अनुत्तीर्ण पुनः अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकते हैं जिससे की वो अगली कक्षा के लिए सफल हो सकें । इस योजना को संचालित करने का मुख्या उदेश्य छात्रों द्वारा अनुत्तीर्ण होने पर आत्महत्या को रोकना है जिससे की छात्र की मानसिक टेंशन में आकर असफल होने पर आत्महत्या न करें ।
मेरे प्रिय दोस्तों पढाई से भी बढ़कर आपकी जिंदगी है आपसे आपके माता पिता,भाई बहन और दोस्तों की भावनाएं जुडी होती हैं आप उनके लिए सबसे ज्यादा बढ़कर हैं इसलिए ऐसा करने का प्रयत्न कभी न करें । असफलता भी सफलता के गुर सिखाती है असफल होने पर ही तो हमें पता चलता है की हममे क्या कमी है जिससे की हम उस कमी को ढूंढकर उसे ख़तम करने का प्रयास करें और आगे बढ़ें । हमारे प्रिय डॉ कलाम जी ने भी कहा है असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है इसलिए असफल होने से डरें या घबराएं नहीं ।

चलिए तो अब हम बात करते हैं रुक जाना नहीं २०१९ के परीक्षा परिणाम की ।दोस्तों अभी रुक जाना नहीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है लेकिन परिणामों को जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा ।
आप आधिकारिक वेबसाइट पर लगता विजिट करते रहें ताकि आप अपना परिणाम जान सकें और आगे कीपढाई कर सकें ।
नीचे हम परिणाम जानने की प्रक्रिया बता रहें हैं ताकि आप खुद परिणाम घर बैठे जान सकें ।आपको परीक्षा परिणाम जानने के लिए किसी पर निर्भर होने की जरुरत नहीं पड़ेगी

STEP 1: Ruk Jana Nahi Resul tपरीक्षा परिणाम जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://mpsos.mponline.gov.in/#/home पर विजिट करना होगा |नीचे इमेज में आप देख रहे होंगे अभी केवल एडमिट कार्ड की लिंक दी गयी है जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे यहाँ पर एक और लिंक परीक्षा परिणाम के लिए होगी ।

STEP 2 रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम की जानकारी आप http://www.mpsos.nic.in/ के माध्यम से भी ले सकेंगे परिणाम जारी होने पर होम पेज पर लिंक प्रदर्शित होने लगेगी जिससे आप अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे

Ruk Jana Nahi Result

STEP 3: परिणाम घोषित होने पर आप अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे इसलिए आप अपना प्रववेश पत्र संभाल कर रखें । और सबसे खास बात इस परीक्षा में भी असफल होने पर रुक जाना नहीं 2 में भी असफल विषयों की परीक्षा दे सकतें मतलब आपको पास होने के लिए फिर से मौका दिया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here