RTE Madhya Pradesh School Code, RTE Madhya Pradesh Admission 2023-24:-
RTE Madhya Pradesh School Code- मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित जल्द ही किये जाने जा रहे हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Online Admission प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्यप्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष 2023-24 में प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Admission 2023-24 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttp://rteportal.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
स्कूल कोड क्या कैसे कैसे पता करें (RTE Madhya Pradesh School Code)
RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके वार्ड या आस पडोस की स्कूलों का चयन करना होता है जिसमे आप अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं स्कूलों का चयन एक विशिष्ट कोड के माध्यम से होता है जो की राज्यसरकार द्वारा RTE दायरे में आने वाले सभी निजी स्कूलों को प्रदान किया गया है
Related- RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2021-22 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
विशिष्ट कोड को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करते समय दर्ज करना होता है इसलिए आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय इसकी जरूरत पड़ती है |नीचे दिए कुछ आसन स्टेप्स में इसकी जानकारी दी गयी है अतः आवेदन करने से पहले स्कूलों की प्राथमिकता का चयन कर लें ताकि आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो |
STEP 1: सर्वप्रथम आपको आरटीइ (RTE) के आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ में जाना होगा | मुख्य प्रष्ठ में ऑनलाइन आवेदन एवं प्रकिया हेतु क्लिक करें लिंक पर जाएँ |
STEP 2: अब आप स्कूल टैब में ग्राम/वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीटे लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है | जिससे आपके स्क्रीन में एक नया पेज ओपन होगा |
STEP 3: राशन पात्रता पर्ची / BPL प्रमाण पत्र / समग्र ID में अंकित निवास स्थान के ग्राम/वार्ड,पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस में स्थापित स्कूल की सूची देखने के लिए दिए गये विकल्पों में से जिला, सथानीय निकाय, ग्राम, वार्ड ,और प्रवेश हेतु कक्षा का चयन करें
STEP 4: जैसे ही आप ऊपर दी हुयी प्रक्रिया को पूरा करते हैं आपको नीचे दिए हुए इमेज के अनुसार आपके सामने स्क्रीन आ जाएगी जिसमे स्कलों की सूचि होगी इस सूचि में तीसरे कालम में स्कूल आईडी(कोड) दी गयी है जिसकी जरुरत आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय होगी साथ ही स्कूल की एनी जानकारी भी दी गयी है |
अब आप पेपर पेन की सहायता से प्राथमिकता के आधार पर एक लिस्ट बना लें और उसी के अनुसार आवेदन करते वक्त प्राथमिकता के आधार पर आवेदन फॉर्म में स्कूल को जोड़ते जाएँ |
1. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें
2. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
3. RTE Madhya Pradesh: RTE एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन
4. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23
3. Rte Proposal 2020-21 & 2021-22
4. RTE 2022: शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन
5. RTE: -Right To Education Act (RTE)
6. RTE MP निःशुल्क स्कूल प्रवेश 2022-23 ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी
7. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें
[…] Related- How to find RTE Madhya Pradesh Admission 2021-22 School ID (code) […]
[…] ग्राम/वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीटे […]