Rojgar Panjiyan Number Kaise Jane
ROJGAR PANJIYAN NUMBER KAISE JANE – हेलो दोस्तों जैसा की आपको बता दे मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है हालाँकि पिछले पोर्टल के अनुसार हमने आपको रोजगार पोर्टल से संबधित जानकारी पहले दी थी लेकिन पोर्टल में कई अहम् बदलाव किये जा चुके हैं इसलिए हम यहाँ फिर से आपको जानकारी दे रहे हैं |
दोस्तों मध्य प्रदेश में होने वाली वाली लगभग सभी सरकारी नौकरियों की भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमें जीवित रोजगार पंजीयन की आवश्यकता होती है लेकिन होता क्या है आपको जानकारी के आभाव में आपके पास रोजगार पंजीयन होते हुए भी आपको पता नहीं होता है की रोजगार पंजीयन है क्या और यदि पहले से पंजीयन है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है |
यदि आप दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश करते हैं तो आलरेडी रजिस्टर्ड का एरर मेसज डिस्प्ले होता है इसलिए सबसे पहले हमारी इस पोस्ट में बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें जिससे यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हों तो आपको आपका रोजगार पंजीयन नंबर मिल सके |
HOW TO KNOW YOUR ROJGAR REGISTRATION NUMBER, MP ROJGAR PORTAL
STEP 1: रोजगार पंजीयन की सभी जानकारी के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल http://mprojgar.gov.in/ पर जाएँ | अब मुख्य प्रष्ठ में KNOW YOUR REGISTRATION लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
STEP 2: उपरोक्त्त लिंक में क्लिक करने के बाद अब आप इस पेज में अपना पहला नाम दर्ज करें, जेंडर का चुनाव करें और अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
STEP 3: और सबसे अंत में प्रक्रिया पूरी करने के बाद यदि आपका रोजगार पंजीयन पहले से है तो इस प्रकार का डिस्प्ले आएगा जहाँ पर आपके नाम के साथ रोजगार पंजीयन नंबर तथा रोजगार पंजीयन की तिथि दी गयी होगी |