RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES : राजीव गाँधी विश्वविद्यालय में सभी अध्यनरत छात्रों का एक स्टूडेंट पोर्टल आईडी एवं पासवर्ड होता है जिससे शैक्षणिक संबधी सभी कार्य किये जाते हैं, जैसे नामांकन करना, एग्जाम फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना,डिग्री के लिए आवेदन आदि जिसके लिए सभी छात्रों को हर वर्ष पोर्टल फीस के रूप में कुछ भुगतान करना होता है।
एक बार भुगतान करने के बाद आप वर्षभर पोर्टल का उपयोग करते हैं लेकिन यदि आपने रिन्यूअल नहीं किया तो पोर्टल में कोई भी कार्य नहीं कर पाते हैं जिसके लिए आपको एनुअल सब्सक्रिप्शन किनिर्धरित फीस जमा करनी होती है। फीस जमा होने के बाद आप पुनः पोर्टल का उपयोग छात्र पोर्टल के रूप में कर पाते हैं।

RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES कैसे जमा करें

STEP 1: RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES जमा करने के लिए सबसे पहले तो आपको RGPV की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rgpv.ac.in/ में जाएँ और स्टूडेंट आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें |

RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES

STEP 2: जैसे ही आप लॉगिन करते हैं पोर्टल में कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है। और आपको कुछ फीस जमा करने के लिए कहा जाता है। यह एनुअल सब्सक्रिप्शन न जमा होने के कारण है।

यदि आपके पास यूनियन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग है तो पेमेंट मोड में उक्त बैंक का चयन करें और नहीं है तब भी परेशानहोने की जरुरत नहीं है, कई छात्र इस में परेशान हो जाते हैं की हमरे पास यूनियन और HDFC बैंक तो है नहीं अब हमे ऑनलाइन सेण्टर जाना पड़ेगा और वही से पेमेंट हो पायेगी। पर ऐसा नहीं है यदि आप फ़ोन पे, पेटीएम, गूगल पे या किसी और बैंक की भी इंटरनेट बैंकिंग है तब भी आप भुगतान कर सकते हैं और एनुअल सब्सक्रिप्शन खुद कर सकते हैं।

आप स्थिति में आप HDFC PAYU पेमेंट गेटवे का उसे करें और GO FOR ONLINE PEMENT से आगे बढ़ें

RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES

STEP 3: RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES के लिए उक्त पेमेंट मेथड का उपयोग करते हुए हम आगे बढ़ते हैं अब आपको 1 नंबर वाले ऑप्शन में मोड का चयन करना है जहा पर कई प्रकार से भुगतान किया जा सकता है लेकिन सबसे सरल हम UPI का विकल्प चुनते हैं क्योंकि आजकल लगभग सभी फ़ोन पे , गूगल पे का उपयोग करते हैं

उसके बाद हम फ़ोन में लिंक में जाकर अपना फ़ोन में नंबर अंकित करते हुए उसे वेरिफीय करते हैं जैसे ही आपकी UPI आईडी वेरीफाई होती है आपके फ़ोन पे में एक लिंक आती है।

RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES

STEP 4: अब जैसे ही आप अपना फ़ोन पे वॉलेट से इस एनुअल सब्सक्रिप्शन की फीस जमा करते हैं पुनः आपको मेन पोर्टल पर भेज दिया जाता है। इस प्रकार आप एनुअल फीस का भुगतान कर सकते हैं और किसी प्रकार की असुविधा होने पर हमे कमेंट करें।

RGPV ANNUAL SUBSCRIPTION FEES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here