Rajasthan Post Office GDS Online Registration: राजस्थान पोस्टल सर्किल के लिए 3262 ग्रामीण डाक सेवक (BRANCH POSTMASTER (BPM), ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM))पदों हेतु भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अंतिम तिथि 21 जुलाई से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को पढ़ें Click Here
जरुरी डॉक्युमेंट्स और फॉर्म भरने की जानकारी के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे आप खुद फॉर्म भर सकेंगे |
जरुरी डाक्यूमेंट्स– MP Post Office GDS Online Registration
फॉर्म भरने से पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जिन्हे स्कैन कर के आपको रख लेना चाहिए:-
- पासपोर्ट फोटो
- हस्ताक्षर
- 10 मार्कशीट (DOB PROOF)
- जाति प्रमाण पत्र
- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो)
NOTE : ऑनलाइन आवेदन करने के तीन स्टेज हैं पहला रजिस्ट्रेशन दूसरा फीस भुगतान तीसरा आवेदन जिसे हमें स्टेप बाय स्टेप पूरा करना है
STEP 1: REGISTRATION:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/ जाएँ में मेनू में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें |रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक अपनी बेसिक जानकारी भरें फोटो तथा सिग्नेचर संलग्न करें और सबमिट करें सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन में आ जायेगा साथ ही मैसेज में प्राप्त हो जायेगा जिसे सेव करके रखें
STEP 2: FEES PAYMENT :- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से फीस का भुगतान करें महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा दिव्यांगों हेतु फी में छूट दी गयी है अतः इन्हे भुगतान नहीं करना है सीधे तीसरा स्टेप फॉलो करें।
STEP 3: APPLY:- रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP डाल कर फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें तथा दस्तावेज अपलोड करें
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
Sir please job
Please help me with job