प्रतिभा किरण स्कालरशिप:

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया है| प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सभी शहरी क्षेत्र की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। प्रतिभा किरण स्कालरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति 10 माह तक प्रदान की जाएगी। जिसका तात्पर्य यह है कि छात्रा को प्रतिवर्ष ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  यह योजना छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कारगर साबित होगी। वे सभी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।

हमारे देश में कई छात्राएं ऐसी है जो प्रतिभाशाली तो है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ नहीं हो पाती है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ऐसी छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे कि वह अपनी शिक्षा बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सके। आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप है। इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष छात्राओं को आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे है। जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है आदि। अतः आप सभी से अनुरोध है आर्टिकल को पूरा पढ़े|

प्रतिभा किरण स्कालरशिप 2022 :

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शहर की निवासी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की छात्रा, जिसने शहरी पाठशाला से नियमित अध्ययनरत रहकर प्रथम श्रेणी से 12वीं उत्तीर्ण की हो को , रुपए 300/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपए 3000/- की वार्षिक सहायता दी जाती है । इंजिनियरिंग तथा मेडिकल छात्राओं के लिये रु.750/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रु. 7500/- की वार्षिक सहायता । यह योजना छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कारगर साबित होगी। वे सभी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन करने के पश्चात एवं आवेदन स्वीकार होने के बाद छात्राओं को लाभ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके खाते में वितरित की जाएगी।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का उद्देश्य:

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अब प्रदेश की छात्राओं की शिक्षा में उनकी आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी। प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब दूसरों पर निर्भर रहने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनके छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से वह शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगी। प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना के माध्यम से प्रदेश की सभी छात्राएं बिना किसी आर्थिक बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।

मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लाभ तथा विशेषताएं :

  • इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से प्रदान की जाएगी|
  • इस छात्रवृत्ति की राशि 10 माह तक प्रदान की जाएगी।
  • सभी शहरी क्षेत्र की बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • यह योजना छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कारगर साबित होगी।
  • सभी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के पश्चात लाभ की राशि छात्रा के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित की जाएगी।

योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि:

नगर निगम/ नगर पालिका परिषद द्वारा जारी गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र। गरीबी रेखा की सूची में परिवार का नाम दर्ज होना अनिवार्य है

योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें:

यह योजना मात्र स्नातक स्तर तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए ही है। केवल नियमित छात्राओ के लिये। उच्च शिक्षा हेतु शासकीय /अनुदान प्राप्त संस्था में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश जरूरी। जाति बंधन नहीं।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की पात्रता :

  • बालिका मध्य प्रदेश की शहरी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
  • बालिका द्वारा 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का प्रमाण होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शहरी बीपीएल प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की अंक पत्रिका
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया:

STEP1: सर्वप्रथम आपको प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

STEP2 : अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

STEP3: होम पेज पर आपको स्टूडेंट कार्नर के अंतर्गत Register Yourself के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP4: इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

STEP5: अब आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

STEP6: इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ ओटीपी आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।

STEP7: इसके पश्चात आपको वेरीफाई ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP8:अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा।

STEP9: इस पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, समग्र आईडी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैटेगरी आदि दर्ज करनी होगी।

STEP10: इसके पश्चात आपको पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP11:अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा।

STEP12: अब आपको मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP13: इसके पश्चात आपको अप्लाई/न्यू एप्लीकेशन के विकल्प करना होगा।

STEP14:अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।

STEP15: आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।

STEP16: अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

STEP17: इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP18: इस प्रकार आप प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here