PM SVANidhi Scheme 2020 की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें ?

0
2277
PM SVANidhi लाभार्थी सूची
PM SVANidhi लाभार्थी सूची

PM SVANidhi लाभार्थी सूची:

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) अथवा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (PM Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Yojana) नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है | जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रुपए तक का लोन रेहड़ी / फेरीवालों को दिया जाएगा | यह योजना की घोषणा पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के साथ की गई थी | लोगों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है या प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi Scheme) का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता जैसे दैनिक मजदूरी कमाने वाले अपनी आजीविका कमाएं | ये 10,000 रुपये की अल्पावधि सहायता राशि छोटे सड़क विक्रेताओं को अपने काम को फिर से शुरू करने में सक्षम बनाएंगे जो कोरोनावायरस (COVID-19) लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित है |

Also Read:- M SVANidhi Scheme 2020 : PM Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Street Vendor सर्वेक्षण स्थिति:- PM SVANidhi लाभार्थी सूची:

जो लोग लोन के लिए पात्र हैं वह अपनी सर्वेक्षण स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। यह सर्वेक्षण शहरी स्थानीय निकायों (ULB) / नगर पालिकाओं द्वारा किया गया था –

  • स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च की जाँच करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है: http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor
  • PM Svanidhi Street Vendor Survey Search पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा |
PM Svanidhi Street Vendor Survey Search
  • यहाँ पर आपको राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. और सभी पूछी गई जानकारी भर कर Search के बटन पर क्लिक कर देना है |

PM स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म:-

PM स्वनिधि योजना Pdf एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पहले वाले पोर्टल पर ही जाना है Planning to Apply for Loan के सेक्शन में 3 स्टेप्स को फॉलो करना है जिसमें सबसे नीचे View More पर क्लिक करना है जहां पर आपको PM स्वनिधि योजना Pdf एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है |

View More के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिख जाएगा जिस पर क्लिक करना है | जिसके बाद इस PM स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर नीचे बताए गए वित्त संस्थानों में जमा करना है |

लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची:-

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इस लिंक http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/LenderList पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची खोलने के लिए राज्य का नाम, जिला का नाम और IFSC कोड डालना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची स्क्रीन पर खुल जाएगी:
PM Svanidhi Yojana Lenders List
  • जिसके बाद आप सूची में अपने नजदीकी किसी वित्तीय संस्थान की जानकारी देख कर 10,000 के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here