निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020:

केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए निष्ठा योजना 2020 (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) को शुरू करने का निर्णय लिया है | प्रधानमंत्री के इस शिक्षक प्रशिक्षण अभियान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लाखों शिक्षकों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी | शिक्षक प्रशिक्षण अभियान (PM NISHTHA Scheme) अपने आप में पूरी दुनिया में इकलौता ऐसा अभियान है जिसमें 42 लाख शिक्षकों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा |

निष्ठा योजना 2020 (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य को इस सरकारी योजना में शामिल किया जाएगा
| इसके अलावा SCERT और DIET के सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा | भारत देश पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण मऔर नेतृत्व के लिए हजारों साल से जाना जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना भी है की भारत देश को विश्व गुरु बनाना है |

निष्ठा शिक्षक फ्री प्रशिक्षण अभियान का कार्यान्वयन:-

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार 16 जुलाई 2020 को नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट योजना (National Initiative for School Heads and Teachers Holistic AdvancementNISHTHA) का पहला ऑनलाइन कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के 120 प्रमुख संसाधन व्यक्तियों के लिए लॉन्च कर दिया है | कोरोना संकट को देखते हुए जब हम हर प्रकार से डिजिटल प्रणाली की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसे में निष्ठा जैसी महत्वपूर्ण योजना का डिजिटलीकरण भी अत्यंत आवश्यक था |

NCERT ने इस दिशा में बेहद प्रशंसनीय काम किया है जिसकी वजह से NISHTHA के ऑनलाइन प्रारूप की शुरुआत सफलतापूर्वक की जा सकी | इसके ऑनलाइन प्रारूप में मुख्य संसाधन व्यक्ति (key resource person) बेहद अहम भूमिका में होंगे | वह शिक्षकों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाएंगे | ऑनलाइन प्रारूप में विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा सकेगा | जहां इसमें लिखित रूप से चीज़ें मिलेंगी, वहीं वीडियो भी होंगे |

इसके अलावा स्वयंप्रभा DTH टीवी चैनल पर राष्ट्रीय संसाधन व्यक्तियों द्वारा लाइव सत्र भी आयोजित किये जायेंगे | शिक्षकों, SRG और NRG के सदस्यों के साथ बातचीत के लिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम का उपयोग किया जायेगा |

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020 में शामिल मुख्य बातें:-

किसी भी देश को विकसित बनाने के लिए शिक्षक, समाज, ऊर्जा केंद्र, युवा और छात्र का होना जरूरी है और टीचर वह व्यक्ति होता है जो छात्रों को अच्छी शिक्षा देकर उनको देश का एक अच्छा नागरिक बनने में मदद करते हैं जो किसी भी देश के विकास में सबसे जरूरी चीज है | शिक्षकों को दी जाने वाली इस फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में निम्न्लिखित बातों को शामिल किया गया है:

  • योग्यता आधारित शिक्षा और परीक्षण
  • स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने कदम
  • व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना
  • शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
  • ध्यान केंद्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए “योग”
  • लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी
  • हर तरह की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण
  • पर्यावरण से संबंधित जानकारी
  • प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा

इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा साथ-साथ इस शिक्षक प्रशिक्षण अभियान (प्रधानमंत्री निष्ठा योजना) में शिक्षकों को क्लासरूम के साथ-साथ फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जाएगी |

निष्ठा योजना फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल कार्यकलाप:-

  • स्वास्थ्य कल्याण
  • व्यक्तिगत सामाजिक गुण
  • कला
  • स्कूली शिक्षा में पहल
  • विषय-विशेष शिक्षा
  • शिक्षण-शिक्षा में आईसीटी
  • नेतृत्व क्षमता
  • पूर्व-विद्यालय शिक्षा
  • पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा

निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान के मुख्य चरण:-

पीएम निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020 को सफल बनाने के लिए कुछ मुख्य चरणों (PM NISHTHA Yojana Phase I) पर काम किया जाएगा जो निम्न्लिखित हैं:

  • नए ट्रेनिंग प्रोग्राम में तीन चरणों में प्रशिक्षण अभियान चलेगा और शिक्षक चाहें तो मोबाइल एप के माध्यम से भी जानकारी ले पाएंगे:
  • भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान पर मुख्य रूप से फोकस होगा
  • शिक्षकों की ट्रेनिंग की ऑनलाइन निगरानी
  • ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस की भी होगी जांच
  • किसी तरह की परेशानी आने पर काउंसलिंग की दी जाएगी
  • छात्रों की क्या परेशानियाँ हैं उनको समझने के लिए स्पेशल फोकस ट्रेनिंग

इस समय देश भर के सभी सरकारी स्कूलों में 90 लाख शिक्षक हैं निष्ठा योजना के पहले चरण में मोदी सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी, उसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा |

हेल्पलाइन नंबर – 1800111265, 1800112199

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here