Pata karen kis ATM me cash hai: जब से 500 एवं 1000 की नोट बंद करने को घोषणा हमारे प्रधानमंत्री जी ने की है तब से पूरा देश बैंकों या एटीएम की लाइन में खड़ा है |दिन प्रतिदिन आने वाले सरकार के नए नियमों से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |यहाँ तक की इस सदमें से कई लोगों की जान भी जा चुकी है|पर हम आपको बताना चाहेंगे यदि आप थोड़ी सी भी समझ-बूझ दिखाते हैं तो इस प्रकार की होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं|यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है और आप इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तब तो यह आपके लिए और भी अच्छा है|
आपको क्या करना होगा ?
- इसके लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन में एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा एंड्राइड यूजर यहाँ से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- या तो आप सीधे वेबसाइट के माध्यम से भी किस एटीएम में कैश अवेलेबल है पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कैसे Pata karen kis ATM me cash hai:-
STEP 1: वेबसाइट यूजर इस लिंक http://cashnocash.com/ पर क्लिक करें क्लिक करने पर आपके सामने नाम की वेबसाइट ओपन होगी नीचे दी हुई इमेज में आप देख सकते हैं|
STEP 2: जैसे ही ऊपर दी हुई वेबसाइट ओपन होती है उसके बाद आपको एक टेस्ट बॉक्स दिखेगा जैसे की रेड बॉक्स द्वारा दिखाया गया है| टेक्स्ट बॉक्स परअपनी लोकेशन का पिनकोड एंटर करें एवं Find Cash बटन पर क्लिक करें|
STEP 3: जैसे ही आप PINCODE कोड एंटर करेंगे एवं Find Cash पर Enter करने बाद आपको आपके एरिया में जो जितने भी एटीएम होंगे उनके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी की किस एटीएम में कैश अवेलेबल है किस में नहीं
STEP4: इस वेबसाइट में सबसे अच्छी बात की जब भी एटीएम में कैश डाला जायेगा यह आपको अलर्ट भी भेजेगा|आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एटीएम को सलेक्ट कर सकते है चाहे तो एक या एक से अधिक एटीएम का भी चयन कर सकते हैं जिसके बारे में आपको अलर्ट चाहिए |अलर्ट पाने के लिए सम्बंधित एटीएम के सामने दी बटन Update Status पर क्लिक करें और दिए हुए ऑप्शन के आधार पर सब्सक्राइब करें |