बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

3
6163

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 (Bihar Gramin Shauchalay Nirman Yojana 2018):-

भारत सरकार देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है | केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक कई ऐसी योजनाओं का संचालन केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है | इस कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को राज घाट में “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुआत की गई | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाने का भी काम कर रही है |

शौचालय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खुले में शौच न कर शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है | साथ ही इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकारों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा | ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और जो स्वयं अपने घरों में शौचालय बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा |जिससे वह अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सकें और देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सके |

अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार भी अपने सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दे रही है | साथ ही बिहार सरकार राज्य के नागरिकों को स्वच्छ भारत बनाने के लिए जागरूक कर रही है |

शौचालय योजना के अंतर्गत अब नगरीय क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | स्थानीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियों के भौतिक सत्यापन के बाद निर्माण राशि उपलब्ध कराई जाएगी | 25% राशि आवेदक को स्वयं वहन करनी होगी |

शौचालय योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों को अनुदान के लिए स्तर पर व पंचायत से संपर्क कर सकते हैं | लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा और अनुदान राशि सीधे उनके खाते में प्रदान किया जाएगा | शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये की अनुदान राशि 2 किस्तों में देने की व्यवस्था है |

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के उद्देश्य:-

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है |
  • वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज की गति तेज करना है | सभी ग्राम पंचायतों को निर्मल स्तर तक लाना है |
  • बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई स्वच्छता को बढ़ावा देना है |
  • स्थाई स्वच्छता के लिए समुदायों और पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देना है |
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों में ध्यान केंद्रित करना |
  • सामुदायिक प्रबंधन और पर्यावरण स्वच्छता पद्धति का विकास |

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लाभ:-

  • इस योजना के कार्यान्वयन से गांव के लोगों को शौच के लिए खुले में जाना नहीं पड़ेगा |
  • इस योजना के तहत गांव के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना से ग्रामीण के वातावरण और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा |

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए पात्रता मापदंड:-

  • बिहार की BPL सूची में नामित परिवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), छोटे पैमाने के किसान, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति और महिलायें इस योजना के लिए पात्र हैं |
  • योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगी |
  • योजना का लाभ नए शौचालय का निर्माण करवाने वालों को ही मिलेगा |
  • योजना का लाभ BPL परिवारों को ही मिलेगा |
  • योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनके पास पहले से शौचालय की सुविधा नहीं है |
  • आवेदक को सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक आय 1,00,000/- रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • बिहार के किसी भी जिले का स्थाई प्रमाण पत्र |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मतदाता आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • BPL Card

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 की आवेदन प्रक्रिया:-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को शौचालय निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में एक आवेदन देने की जरुरत है | जिसकी स्वीकृति सम्बंधित विकास अधिकारी द्वारा दी जाएगी | लाभार्थी को स्वयं की राशि से अपने घर में एक निश्चित design के आधार पर शौचालय का निर्माण करना होगा | इस शौचालय का उपयोग लाभार्थी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा ही किया जाना चाहिए | पंचायत के द्वारा शौचालय के सत्यापन के बाद ही लाभार्थी के खाते में भुगतान किया जाता है |

बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • बिहार ग्रामीण शौचालय निर्माण के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट  http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx पर जाएँ |
  • जिसके पश्चात आपके सामने Applicant Registration आएगा |

  • यहाँ आवेदक को अपना नाम, Mobile Number, Email ID, पता, ID का नंबर और Code दर्ज करना होगा साथ ही राज्य और ID के प्रकार का चयन करना होगा | और अंत में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए Register बटन पर क्लिक करना होगा |

 

 

 

3 COMMENTS

  1. Sir mera naam Mantu Kumar Singh son of Shri Rajo Singh Gram bhagwat pur Post Jalalpur Jila Nawada Bihar mob no 991080020
    Sir mara Bhai ka naam Anil Kumar Singh ha Sarathi say Swasth nahi hai
    swachh Bharat Abhiyan Sulabh sochalay ki list mein Unka Naam 2016 se 2018 tak list Mein Aaya Hai Lekin Aaj Tak Ulka sochalay nahi bana gaon ka mukhya Sarpanch kehte hain Aisa Koi scheme abhi nahi hai kripya aap log Thoda Dhyan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here