NISHTHA Training Module Details And Link – निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम तीन माड्यूल की जानकारी एवं NISHTA Course Link की जानकारी.

0
3037

NISHTHA Training Module Details And Link : जैसा की आप सभी शिक्षक बंधू जानते हैं की दीक्षा एप के माध्यम से आप सभी का प्रशिक्षण कराया जा रहा है CM RISE के तहत होने वाले 18 प्रशिक्षणों की अवधि समाप्त हो चुकी है स्वघोश्ना पत्र आपको आपके व्हाट्स एप के माध्यम से मिल गया है होगा |आज के इस लेख में हम आपको निष्ठा प्रशिक्षण की जानकारी देने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ें और प्रशिक्षण में होने वाली परेशानी से बचें |

निष्ठा प्रशिक्षण की शुरुआत दिनांक 16 अक्टूबर 2020 से हो चुकी है निष्ठा प्रशिक्षणमें कुल 18 Module हैं जिन्हें आपको दिए गए समायावधी में पूर्ण करना है प्रथम तीन Module को दिनांक 16 Oct से 30 अक्टूबर की समयावधि में पूर्ण करना है प्रथम तीन Module के बारे में हम आपको सब कुछ बताने जा रहे हैं तो आप बने रहे हमारे साथ मैं हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं http://enterhindi.com/ में |

निष्ठा प्रशिक्षण के सभी माड्यूल की जानकारी नीचे दी जा रही है चाहे तो इस इमेज को आप सेव करके रख सकते हैं आगे आपको प्रशिक्षण पूरा करने में आसानी होगी | प्रथम तीन माड्यूल को पूरा करने की लिंक नीचे पोस्ट में दी गयी है जीके माध्यम से आपको प्रशिक्षण पूरा करना है |

NISHTHA Training Module Details And Link

इस महीने के अंतिम दिवस तक आपको निष्ठा प्रशिक्षण के तीनो माड्यूलों को पूरा करना है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है |

  • MP_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा : यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उसकी रूपरेखा, पाठ्यचर्या व इनके प्रकार और शिक्षा-शास्त्र की एक उच्च समझ विकसित करने पर केन्द्रित है जिससे विभिन्न असाधारण परिस्थितियों, जिनमें COVID-19 भी सम्मिलित है, में विविधता को स्वीकार किया जा सके और समावेशी कक्षाओं का निर्माण किया जा सके।
  • MP_स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्‍त‍िगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना :सुरक्षित और स्वस्थ विद्यालय परिवेश निर्मित करने के लिए तथा व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को विकसित करने के लिए, यह मॉड्यूल व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों के मनोवैज्ञानिक आधारों को समझने में, शिक्षक को सक्षम बनाता है, जैसे कि, दृष्टिकोण, विश्वास और मानसिकता समझना, स्वयं के व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को प्रतिबिंबित करते हैं और बातचीत के दौरान इन गुणों की अभिव्यक्ति का अभ्यास करके शिक्षक स्वयं में इन गुणों को बढ़ा ता है और साथ ही , विद्यार्थियों में समान पोषण करने के लिए कौशल विकसित करता है और इस तरह विद्यालय/कक्षा में एक सीखने का अनुकूल माहौल बनता है, जहाँ सभी सदस्य एक-दूसरे की भलाई में योगदान करते हैं।
  • NISHTHA Training Module 2 प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर : MP_स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्‍त‍िगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना
  • MP_विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण : मॉड्यूल का शीर्षक “विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण” प्रासंगिक बुनियादी अवधारणाओं जैसे स्वास्थ्य, कल्याण, शारीरिक विकास, भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ भोजन की आदतों और स्वच्छता के बारे में प्रतिभागियों (लक्षित समूह) के बीच समझ विकसित करने का प्रयास करता है। यह मॉड्यूल विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों सहित सभी बच्चों के बीच स्वस्थ मनोदृष्टि और व्यवहार को विकसित करने के लिए उपयुक्त शैक्षिक प्रक्रियाओं को अपनाने का सुझाव देता है। मॉड्यूल स्कूल में बच्चों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण के महत्व की प्राप्ति पर केंद्रित है। सुरक्षित वातावरण के अंतर्गत सुरक्षा से जुड़े सभी पहलू जैसे कि इंटरनेट और गैजेट्स का सुरक्षित उपयोग, कोविड- 19 सुरक्षा प्रोटोकॉल, हिंसा व उत्पीड़न से सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि आते हैं

तीनों मोड्युलों की लिंक दी जा रही है जिनमे बारी बारी से क्लिक करके आप अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं ध्यान रखें प्रशिक्षण शुरू करने से पहले दीक्षा एप में लॉग इन कर लें अन्यथा आपका प्रशिक्षण पूर्ण नहीं माना जायेगा |

निष्ठा का पहला प्रशिक्षण MP_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा : यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उसकी रूपरेखा, पाठ्यचर्या व इनके प्रकार और शिक्षा-शास्त्र की एक उच्च समझ विकसित करने पर केन्द्रित है जिससे विभिन्न असाधारण परिस्थितियों, जिनमें COVID-19 भी सम्मिलित है, में विविधता को स्वीकार किया जा सके और समावेशी कक्षाओं का निर्माण किया जा सके।

गतिविधि 1 – निम्नलिखित शब्दावलियों को उनके पदक्रम के अनुसार लगायें : आपको दिए शब्दावलियों को सही क्रम में रखना है जिसका सही क्रम नीचे दिया गया है :

NISHTHA Training Module Details And Link
NISHTHA Training Module Details And Link

आपको बता दें के हर प्रशिक्षण प्रश्नोत्तरी पर समाप्त होता है यहाँ पर भी आपको प्रश्नोत्तरी भाग मिलेगा जिसे आपको ध्यान से पूरा करना है और आपको कम से कम 60 प्रतिशत अंक अर्जित करना है यहाँ पर हर प्रश्न के सही उत्तर दिए जा रहे हैं इसलिए उत्तर देने के पहले इसे जरुर पढ़ें उसके बाद अपने उत्तर का चयन करें |

निम्नलिखित में से कौन सा कथन पाठ्यक्रम के लिए मान्य नहीं है ?

सही उत्तर : यह भारत में विभिन्न स्तरों पर शिक्षा के लिए दृष्टी प्रदान करता है

निम्नलिखित में से राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेख के लिए कोण सा वाक्य सही है ?

सही उत्तर : सभी

समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

सही उत्तर : शिक्षक की सामाजिक-आर्थिक स्थिति

सामान विकलांगता वाले दो बच्चे ?

सही उत्तर : कक्षा में शिक्षक द्वारा विभिन्न हस्तक्षेप की आवश्यकता हो सकती है

इन सभी को छोड़कर UDL सिद्धांत है ?

सही उत्तर : व्यवहार प्रबंधन के कई साधन

एन.ई.पी. 2020 स्चूली शिक्षा के मौजूदा 10+2 डिजाईन किस्मे बदलने का प्रस्ताव देता है

सही उत्तर : 5+3+3+4

विकलांग व्यक्ति अधिनियम 2016 (R. P. W.D.अधिनियम 2016) समावेशी शिक्षा को शिक्षा की एक प्रणाली के रूप में परिभाषित करता है, जिसमे विकलांगता और बिना विकलांगता वाले छात्र सामिल हैं ?

सही उत्तर : एक साथ सीखें और शिक्षण और सीखने की प्रणाली उपयुक्त रूप से अनुकूलित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here