मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

0
728
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021

मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021:-

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 (Madhya Pradesh Berojgari Bhatta Yojana) का आरंभ किया गया है |

इस योजना के माध्यम से उन सभी लोगों को जिनके पास शिक्षा होने के बावजूद भी रोजगार नहीं है 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | यह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उन्हें हर महीने उनकी नौकरी लगने तक प्रदान की जाएगी | इस आर्थिक सहायता का उपयोग बेरोजगार लोग नौकरी ढूंढने में तथा अपना घर चलाने में कर सकेंगे | मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं |

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार लोगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | यह आर्थिक सहायता 1500 रूपए से बढ़ाकर 3500 रुपए तक किए जाने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है | पर अभी इसे बढ़ाया नहीं गया है | यह योजना कांग्रेस के घोषणापत्र का भाग है | कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में कहा गया था कि सभी लोगों को या तो रोजगार प्रदान किया जाएगा या फिर उनको बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा |

मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लाभ की अवधि:-

यदि आप मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ केवल 1 महीने तक ही मिलेगा | यदि आप इस लाभ को बढ़वाना चाहते हैं तो आपको रोजगार कार्यालय जाना पड़ेगा और वहां से अपने रजिस्ट्रेशन को आगे बढ़ाना होगा | मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ एक व्यक्ति केवल 3 साल तक ही उठा सकता है |

मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 का उद्देश्य:-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है | जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | इस मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता से बेरोजगार नागरिक नौकरी ढूंढ सकते हैं तथा अपना खर्च चला सकते हैं | इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिससे कि लोगों के समय की भी बचत होगी |

मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 की विशेषताएं:-

  • मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता के माध्यम से सभी शिक्षक बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • यह आर्थिक सहायता 1500 रुपए की होगी |
  • इस आर्थिक सहायता के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवक नौकरी ढूंढने में सहायता प्राप्त कर पाएंगे तथा अपने खर्च कर पाएंगे |
  • मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
  • ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लोगों के समय की भी बचत होगी और उन्हें कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा |
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार विकलांग जनों को भी ₹1500 की आर्थिक सहायता 2 साल की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी |
  • वह सभी नागरिक जो कम पढ़े लिखे हैं उन्हें ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान की जाएगी |

मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 की पात्रता:-

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कम से कम आवेदक 12वीं पास होना चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपए या फिर उससे कम होनी चाहिए |
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत नौकरी करने वाला युवा आवेदन नहीं कर सकता |

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 के आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक विवरण
  • विकलांगता पहचान पत्र (if applicable) |

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 आवेदन करने की प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आपको MP Rojgar Portal की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा |
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता
  • अब आपके सामने Homepage खुल कर आएगा |
  • Homepage पर आपको Job Seeker New to this Portal के विकल्प के अंतर्गत Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता
  • अब आपके सामने एक नया Job Seeker Registration पेज खुल कर आएगा |
  • इस नए पेज पर एक फॉर्म होगा जिसमें आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको user-id तथा Password डालना होगा और Captcha Code भरना होगा |
  • Captcha Code भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत रजिस्टर हो जाएंगे |
  • अब आप अपना User name तथा Password डालकर लॉगइन कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here