MPTAASC PROFILE PANJIYAN PROBLEMS AND SOLUTIONS : शायद आप जानते हों या न जानते हों पर आपको बता दें की SC/ST/OBC के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन अब ट्राइबल पोर्टल में MPTAASC (Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System) से किये जाते हैं। छात्रों को पहले MPTAASC में प्रोफाइल पंजीयन करना होता है जिसकी जानकारी आप इस लिंक से ले सकते हैं। लेकिन यदि आपने पंजीयन नहीं किया है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। SC/ST/OBC हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें? इस लेख में हमने बारीकी से हितग्राही पंजीयन में आने वाली परेशानियों और उन परेशानियों के निराकरण सम्बन्धी जानकारी बताई है।
सबसे पहले हम आपको जरुरी दस्तावेज की सूचि बतादें जिसकी जरुरत हितग्राही पंजीयन के वक्त आपको पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
तो चलिए हम आपको पंजीयन के समय आने वाली समस्याओं से अवगत करते हैं फिर उसके समाधान से:-
आधार कार्ड : आधार कार्ड में यदि जानकारी गलत दर्ज है तो पहले आधार कार्ड में आधार सेवा केंद्र जाकर सुधार कराना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा | यदि सही है और मोबाइल नंबर भी लिंक है तो सुधार की आवश्यकता नहीं ।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर : प्रोफाइल पंजीयन में आधार KYC कराना आवश्यक होता है उसके पश्चात ही आप आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी होता है। फिर भी किसी कारणवस यदि आप का मोबाइल आधार से लिंक न हो तो आप कीओस्क सेण्टर से जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से आधार KYC करा सकते हैं।
समग्र आईडी : हितग्राही पंजीयन के समय कई बार आपको एरर मैसेज डिस्प्ले होता है की समग्र आईडी में आपका नाम गलत है या समग्र आईडी में आपकी जन्मतिथि गलत है। इस कंडीशन में आपको अपनी समग्र आईडी में सुधार करना होगा जिसके लिए आपको ग्राम पंचायत में या नागपलिका में नाम है तो सम्बंधित अधिकारी से मिल न होगा। आप ऑनलाइन KYC के माध्यम से भी नाम और जनतिथि में सुधार कर सकते हैं उसके लिए इस पोस्ट का अनुसरण करें समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट कैसे करें
आप भी पंजीयन से पहले दिए हुए प्रोसेस के माध्यम से अपनी समग्र आईडी में दर्ज नाम तथा जन्मतिथि इस प्रकार से देख सकते हैं
STEP 1: संबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ और डैशबोर्ड में सदस्य आईडी से समग्र आईडी देखें लिंक पर क्लिक करें
STEP 2: अपनी 9 अंक की सदस्य समग्र आईडी दर्ज करें और सदस्य की जानकारी देंगे बटन पर क्लिक करें
STEP 3: इस प्रकार आप किसी की सदस्य आईडी अंकित कर उसी जन्मतिथि क्या दर्ज है उसकी जानकारी ले सकते हैं और दस्तवेज से मिलान कर गलत होने पर सुधार करा सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र : प्रोफाइल पंजीयन बनाते समय अक्सर जानती प्रमाण पत्र में नाम गलत है या अधिकतर जन्म दिनांक में गलती का एरर आता है जिससे आप प्रोफाइल पंजीयन नहीं कर पाते हैं। हालाँकि जाति प्रमाण पत्र में सुधार के लिए आपको अपने क्षेत्र के लोकसेवा में सुधार हेतु आवेदन करना होता है। जबकि जन्मतिथि की जानकारी आपके जाति प्रमाण पत्र में दर्शायी नहीं जाति है लेकिन इस बताये हुए तरीके आप जाति प्रमाण पत्र में दर्ज जन्मती की जानकारी ले सकते हैं | तो आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें
STEP 1: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल http://mpedistrict.gov.in/ में जाना होगा | अब मुख्य प्रष्ठ में आपको लोकसेवा गारंटी पोर्टल (MP EDISTRICT PORTAL) का चयन करें |
STEP 2: आवेदन की स्थिति जानें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |
STEP 3: आवेदन की पावती में दिए हुए आवेदन क्रमांक को पंजीकरण क्रमांक विकल्प का चयन करते हुए दर्ज करें या की आपने अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया है तो मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करें और रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करें |
STEP 4: जैसे ही आप आप उक्त विधि द्वारा प्रमाण पत्र खोजेंगे आपकी स्क्रीन में उक्त आवेदन से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है | अब आपको निराकरण (रेड मार्क) की स्थिति में देखना है यदि यहाँ पर DISPOSED लिखा है इसका मतलब आपका प्रमाण पत्र जरी किया जा चुका है | और इस स्थिति में आप ग्रीन मार्क (प्रमाण पत्र /आदेश ) में क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन लिंक पर अब क्लिक करें
STEP 5: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज में आप रिडाइरेक्ट हो जाते हैं जिसमें आप को आपकी बेसिक जानकारी मिल जाएगी जिसमे दर्ज नाम पिता का नाम जन्मतिथि की जानकारी आप डेक सकते हैं तथा आवश्यक सुधार होने पर लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं।
विशेष नोट: हमारे ख्याल से हमने हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन में आने वाली समस्याओं से आपको अवगत करा दिया है हलाकि यह लेख बड़ा जरूर है लेकिन इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से प्रोफाइल पंजीयन कर पाएंगे। लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है जी हम इस लेखा में कवर न कर पाएं हों तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर अवगत कराएं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।