MP National Talent Search, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा : (NTSE)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) भारत में राष्ट्रीय-स्तर की छात्रवृत्ति योजना है, जिसमें उच्च बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमता वाले छात्रों की पहचान की जाती है। इसके लिये केवल वे छात्र ही परीक्षा में बैठ सकते हैं, जो दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हों। यह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा संचालित है।
वर्ष 2012-13 से निम्नलिखित नियम लागू है-
एनटीएसई को कक्षा १० के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाएगा।
छात्रवृत्तियां: संचालित परीक्षा के आधार पर दसवीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्रों के प्रत्येक समूह में से 1200 छात्रवृत्तियां दी जायेंगी।
योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूलों की दसवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र उन राज्यों या संघ शासित प्रदेशों, जहां स्कूल संचालित हैं, द्वारा संचालित जांच परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं। इसमें स्थानीयता का प्रतिबंध नहीं होता है।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है: मानसिक योग्यता परीक्षण और स्कोलास्टिक योग्यता परीक्षा। पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल हैं
कक्षा ९ और १० में विद्यार्थियों को नामांकन के आधार पर राज्य/संघ राज्य – क्षेत्र हेतु कोटे का अनुपातिक परिकलन किया जाएगा।
कक्षा १० से आगे (कक्षा/पाठ्यक्रम के निरपेक्ष) पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि रु. 1250/- प्रतिमाह होगी, अंडरग्रेजुएट्स और पोस्ट-ग्रेजुएट्स के लिए 2000 / – रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, पीएच.डी. को छोड़कर, जहाँ यह यूजीसी प्रतिमानकों के अनुसार प्रदान की जाती है।
वर्तमान योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति अभ्यर्थियों को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में डॉक्टोारल स्त़र तक के पाठ्यक्रम एवं संव्यारवसायिक पाठ्यक्रमों में द्वितीय डिग्री स्तकर तक आयुर्विज्ञान और अभियांत्रिकी की पढ़ाई करने के लिए प्रदान की जाती है |
MP National Talent Search 2022 Registration :
NTSE Exam का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का आयोजन करता है। यह एग्जाम दो चरणों में करवाया जाता है। मध्यप्रदेश एनटीएसई 2022 के लिए स्तर 1 की परीक्षा राज्य स्तर पर होती है। जिनमें सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को स्तर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। स्तर 2 की परीक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित की जाती है।
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना परीक्षा 2022 :
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (राज्य शिक्षा केंद्र) की ओर से क्रमांक 1898 दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को NCERT 2021-22 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 दिनांक 16 जनवरी रविवार 2022 को आयोजित की जा रही है।
यह परीक्षा जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। द्वितीय स्तर की परीक्षा दिनांक 12 जून रविवार 2022 को आयोजित की जाएगी। सभी राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों के छात्रों की संख्या को लेकर कोटा दिया गया है। जिसके तहत उतनी ही संख्या में छात्र दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। किन्तु दूसरे चरण की परीक्षा के बाद छात्रवृत्ति के मामले में किसी तरह के कोटे का प्रावधान नहीं है।
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति :
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान 1250 रुपये प्रतिमाह तथा पोस्ट ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ाई के दौरान 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी, और PhD के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) के लिए पात्रता एवं मापदंड :
स्तर 1 की परीक्षा के लिए :
- मध्य प्रदेश राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं कक्षा सभी विधार्थी यह परीक्षा दें सकते हैं।
- ओपन स्कूल में रजिस्टर ऐसे छात्र जो एक जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम उम्र के हो, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10 वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो वे भी यह परीक्षा दें सकते हैं।
- अगर छात्र 10वी कक्षा में असफल रहा हो तो वे (एनटीएसई) परीक्षा नहीं दे सकता है।
- निशक्त विधार्थियों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान होगा।
स्तर 2 की परीक्षा के लिए:
स्तर 1 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र ही केवल स्तर 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि | 21 अक्टूबर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आन्तिम तिथि | 30 नवम्बर 2021 |
स्टेज 1 परीक्षा तिथि | 16 जनवरी 2022 (रविवार) |
स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि | 12 जून 2022 (रविवार) |
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) के लिए आवेदन शुल्क:
निःशुल्क
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज:
आवेदन पत्र के साथ, उम्मीदवारों को नीचे सूचीबद्ध दस्तावेजों को संलग्न करना आवश्यक है। सभी दस्तावेजों को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित किया जाना चाहिए।
- जाति प्रमाण पत्र |
- हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ |
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 परीक्षा पैटर्न :
पेपर | परीक्षा | प्रश्नों की संख्या | नंबर | अवधि |
स्तर- 1 | मानसिक क्षमता परीक्षण Mental Ability Test (MAT) | 100 | 100 | 120 मिनट |
स्तर-2 | शैक्षिक योग्यता टेस्ट Scholastic Aptitude Test (SAT) | 100 | 100 | 120 मिनट |
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 परीक्षा का माध्यम :
परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।
मानसिक योग्यता परीक्षण:
अवधि | 120 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 100 |
अधिकतम अंक | 100 |
अहर्ताकारी अंक | 40 प्रतिशत (40 अंक) |
अ.जा. / अ.ज.जा. / निःशक्त वर्ग | 32 प्रतिशत (32अंक) |
NTSE परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोड-विकोडन, खंड, समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।
शैक्षिक योग्यता परीक्षण:
अवधि | 120 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 100 |
अधिकतम अंक | 100 |
अहर्ताकारी अंक | 40 प्रतिशत (40 अंक) |
अ.जा. / अ.ज.जा. / निःशक्त वर्ग | 32 प्रतिशत (32अंक) |
NTSE परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र – 13, रसायन शास्त्र – 13,जीव विज्ञान – 14), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास – 15, भूगोल – 15, राजनीति शास्त्र – 5, अर्थशास्त्र – 5) तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे।
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 परीक्षा का आवेदन कैसे करे :
आवेदक नीचे सूचीबद्ध चरणों का पालन करके ऑनलाइन या ऑफलाइन एनटीएसई आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं:
Direct Link –
http://mponline.gov.in/Portal/Services/NTSE/CitizenHomePage.aspx
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 परीक्षा का आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करे :
NTSE आवेदन फॉर्म भरना :
अभ्यर्थियों को निर्देश के अनुसार अपनी स्वयं की लिखावट में आवेदन पत्र भरना होगा और प्रदान की गई जगह पर हस्ताक्षर के साथ अपनी हाल की तस्वीर को चिपका देना होगा। उम्मीदवारों को एनटीएसई 2021 आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी:
- उम्मीदवार का नाम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- जाति की श्रेणी
- डाक पता आदि।
एनटीएसई आवेदन पत्र 2021 में आवेदक द्वारा दर्ज सभी विवरण सही होना चाहिए।ऊपरी मामले में केवल विवरण भरें।प्रपत्र में कोई सुधार या परिमार्जन न करें। विवरण को स्पष्ट लिखावट में लिखें।
आवेदन शुल्क का भुगतान
उम्मीदवारों को एनटीएसई आवेदन शुल्क (यदि राज्य / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा निर्दिष्ट किया गया है) को भेजना आवश्यक होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान :
उम्मीदवारों को एनटीएसई आवेदन शुल्क (यदि राज्य / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा निर्दिष्ट किया गया है) को भेजना आवश्यक होगा।
मध्य प्रदेश एनटीएसई 2022 परीक्षा केंद्र:
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी परीक्षा केंद्र वरीयताएँ भरनी होती हैं। परीक्षा प्राधिकरण उम्मीदवार को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। परीक्षा स्थल का पूरा पता NTSE एडमिट कार्ड 2022 पर अंकित किया जाएगा।
आवेदन पत्र जमा करना:
एनटीएसई आवेदन पत्र 2022 को निर्दिष्ट के रूप में ऑफ़लाइन / ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि NTSE का आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरा हुआ है और निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न है। यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अंतिम तिथि से 4-5 दिन पहले आवेदन पत्र जमा करें
विशेष नोट – अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी भरने के बाद संस्था के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवाकर MPONLINE के अधिकृत कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन एंट्री कराना होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त रसीद एक प्रति और पात्रता सम्बन्धी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति के साथ संकुल प्राचार्य कार्यालय में जमा कराना होगा। जाति प्रमाण पत्र एवं नि:शक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा।
MP NTSE Online Form :
Apply Online | Activate on 21/10/21 |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करे |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |