MPBSE 12th Result 2020 Direct Link यहाँ से देखें रिजल्ट।

0
1025
MPBSE 12th Result 2020 Direct Link
MPBSE 12th Result 2020 Direct Link check online

MPBSE 12th Result 2020 Direct Link

जानिए कैसे देखें – MPBSE 12th Result 2020 Direct Link से। जानिए क्या रहा MP Board 12th class result का। जानिए कैसे चेक करे MP Board 12th Class का रिजल्ट।

MP Board MPBSE 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है। निचे जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट।

mpbse.nic.in website से कैसे चेक करें रिजल्ट।

1- सबसे पहले आपको mpbse.nic.in वेबसाइट पर जाना है। वहां पर दीगयी लिंक में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Direct Link- http://mpresults.nic.in/mpbse/XIIHSSC-2020/HSSC_2020-XII.htm

MPBSE 12th Result 2020 Direct Link

2- नए पेज में आपको आपका Roll No और Application No डालना होगा, उसके बाद submit बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

mp board 12th class result direct link

3- सबमिट करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।

4- अब आप इसका प्रिंट / पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। ये आपके भविष्य में काम आएगा।

SMS से MPBSE 12th Result 2020 देखें नतीजें

12वीं के छात्र-छात्राएं मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए छात्र को अपना रोल नंबर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को रिजल्ट मोबाइल पर दिखने लगेगा।

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर

यहां देखें रिजल्ट

  • www.mpresults.nic.in
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

MPEB Board द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल (HSSC – 12th Class) एग्जाम – 2020 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों को अपना एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर पहुचना होगा।

इसके बाद परीक्षार्थियों को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करके एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 पेज पर जाना होगा। इस पेज पर परीक्षार्थी अपना अपना रोल नंबर और अप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट करके अपना मध्य प्रदेश कक्षा 12 रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। परीक्षार्थियों को गये प्रिंट के ऑप्शन से अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड का प्रिंट-आउट ले लेना चाहिए।

इस साल दसवीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए। 15 छात्रों ने इस साल 300 में से 300 अंक हासिल कर अपने अपने जिले का नाम रोशन किया। बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं का आयोजन 9 से 16 जून के बीच किया। जबकि दसवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। 

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here