भू-राजस्व कैसे जमा करें MP Treasury- Online Bhu-Rajaswa Kaise Jama Karen
MP Treasury के माध्यम से ऑनलाइन चालान भू-राजस्व कैसे जमा करें, इसकी कुछ बेसिक एवं महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़ें ताकि चालान जमा करने में कोई गलती की गुंजाइश न रहे पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज हम यहाँ इस पोस्ट के माध्यम से आपको भू राजस्व जमा करने की प्रक्रिया भू राजस्व जमा करने का हेड एवं माइनर कोड तथा ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी देंगे जिससे की आप भी घर बैठे MP Treasury पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चालान जमा कर सकें |
भू-राजस्व कैसे जमा करें
STEP 1: भू राजस्व जमा करने के लिए सबसे पहले आप MP Treasury पोर्टल https://www.mptreasury.org/ पर जाएँ |
STEP 2: अब आप दिए हुए विभाग में से Revenue विभाग का चयन करें |
STEP 3: अब नीचे दी हुयी इमेज को ध्यान से देखें ऑफिस नाम में तहसीलदार का नाम लिखना होता है क्योंकि भू राजस्व तहसीदार के नाम पर जमा किया जाता है डिस्ट्रिक्ट के नाम के साथ जमा करने वाले का नाम एंटर करें इसके बाद डिपॉज़िटर का पता अंकित करें ।
ईमेल आईडी में आप जमाकर्ता की ईमेल आईडी अंकित कर सकते हैं नहीं तो आप खुद की ईमेल आईडी भी एंटर कर सकते हैं ।
Head Code : भू राजस्व जमा करने का हेड कोड 0029 होता है इसलिए इस कोड का चयन करें सबसे ज्यादा ध्यान आपको हेड कोड के चयन पर ही देना है क्योंकि इसे गलत चयन करने पर आप अपने पैसे से हाथ धो सकते हैं ।हेड कोड 0029 में बहुत से माइनर कोड दिए गए हैं इसलिए जमा करने से पहले सम्बंधित अधिकारी से हेड एवं माइनर हेड की जानकारी सुनिश्चित करें
भू राजस्व कब का जमा किया जा रहा है उसके अनुसार दिनांक का चयन करें यदि हाल का का रहे हैं तो ट्रांसक्शन डेट को शामिल करते हुए एक टाइम पीरियड का चयन कर लें उसके बाद भू राजस्व की राशि एवं बैंक का चयन करें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं ।
STEP 4: सभी अंकित जानकारी को सुनिश्चित करने के बाद आपको एक CRN नंबर प्राप्त होता है जिसे जरूर नोट करके रख लें क्योंकि सर्वर की प्रॉब्लम होने पर इसी CRN के माध्यम से पावती प्राप्त की जा सकती हैं अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
STEP 5 : CRN नोट करने के पश्चात आगे बढ़ने पर आपको सम्बंधित बैंक में रिडाइरेक्ट कर दिया जाइये जिसका चयन आपने किया था अब ऑनलाइन भुगतान करने के बाद जब तक आटोमेटिक बैक होकर रिसीव प्राप्त नहीं हो जाती तब तक रिफ्रेश या बैक बटन का प्रयोग न करें क्यंकि रिसीविंग प्राप्त करने में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम यहीं पास आती है |