शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग करने की पूरी जानकारी हिंदी में

0
5626
शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग
Shiksha portal students mapping

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग MP SHIKSHA PORTAL MAPPING PROCESS

MP SHIKSHA PORTAL MAPPING MAPPING PROCESS : मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए शिक्षा पोर्टल को उपडेट कर दिया गया है शिक्षक गण अब अपनी लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से भी शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर मैपिंग फीडिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं ।जबकि पिछली प्रक्रिया की बात करें तो कार्य केवल संकुल या BRC की आई डी पासवर्ड के माध्यम से होता था ।

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की मैपिंग फीडिंग करना अनिवार्य है जिसमें बच्चों की समस्त जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर होती है जिसे Integrated Student Tracking and Management System नाम दिया गया है ।शिक्षा पोर्टल पर जानकारी फीड की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही लाभार्थी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा चालयी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके जो की सरकार की पर्दर्शित कार्यप्रणाली को प्रमाणित करता है ।

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग

STEP 1: मैपिंग या फीडिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा । शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंकhttp://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspxपर क्लिक करें |अब एरो द्वारा दिखाए गए लॉक बटन पर क्लिक करें |

STEP 2: शिक्षक अपनी लॉगिन आई एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें |

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग

STEP 3: लॉगिन के पश्चात आपको Enorll टैब में जाना होगा यदि सीधे तौर पर आपको यह तब नहीं मिलता है तो आप एरो द्वारा दर्शाये गए में Main Menu में जाकर Enorll टैब में क्लिक करें ।

MP SHIKSHA PORTAL PAR MAPPING
 MP SHIKSHA PORTAL MAPPING

STEP 4:   आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मैपिंग ऐसे बच्चों की की जाती है जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो या की जिन्होंने पुराने स्कूल छोड़कर नए स्कूल में प्रवेश लिया है ।अतः मैपिंग करने के लिए स्टूडेंट मैनेजमेंट (Student Mgmt) टैब में जाकर New Enrollments to Your School for the Session [Use details from Format – 1B]लिंक में क्लिक करें |

STEP 5: अब प्रवेश लेने वाले क्षेत्र की समग्र आई डी प्रविष्ट करें और सबमिट करें ।

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग

STEP 6: अब छात्र की जानकारी जैसे स्कॉलर नंबर, प्रवेशित कक्षा का नाम,पिछली कक्षा में प्राप्त प्रतिशत को दर्ज कर पोर्टल पर अपडेट करें ।इस प्रकार से आप प्रवेश लेने वाले छात्र की मैपिंग कर सकते हैं ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here