MP Shiksha Portal पर छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें

1
5757
mp shiksha portal feeding kaise karen

mp shiksha portal feeding kaise karen : जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल तक पढ़ रहे छात्रों की मैपिंग और छात्रवृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य है MP Education Portal पोर्टल से सम्बंधित हमने नयी केटेगरी स्टार्ट की है जिसमें आपको एजुकेशन एवं शिक्षा पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी हमारी पिछली पोस्ट में आपने मैपिंग करने की जानकारी पढ़ी होगी यदि आपने नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ें ।मैपिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमें छात्राकृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप छात्रवृत्ति फीडिंग करना सीख जायेंगे इसलिए नीचे दी गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |

STEP 1 :  छात्रवृत्ति फीडिंग करने के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।

STEP 2 :  अब Main Menu में जाकर Student Profile Management पर क्लिक करें |

STEP 3 : अब प्रोफाइल (Profile) मेनू में जाकर Update Student Profile लिंक पर क्लिक करें। 

STEP 4 :  अब छात्र की समग्र आई डी एंटर करें औरShow Details of the Students बटन पर क्लिक करें ।

STEP 5 : आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्टूडेंट्स की जानकारी DDO को प्रेषित कर दी जाएगी ध्यान रखें Save Daft करने पर स्टूडेंट्स की इनफार्मेशन केवल सेव होती है न की DDO को प्रेषित होती है । 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here