MP Online Episode 1- हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से आपका EnterHindi में स्वागत है से हम एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल MPONLINE के बारे में जहाँ पर एमपी ऑनलाइन से सम्बंधित हर छोटी से छोटी बेसिक जानकारी से लेकर एमपी ऑनलाइन से होने वाले सभी ऑनलाइन सेवाओं के बारे में चर्चा करेंगे | यहाँ पर हम मान के चल रहे हैं की आप कीओस्क संचालक हैं और अभी अभी आपने एम् पी ऑनलाइन का कार्य प्रारंभ किया है | साथ ही आपका एमपी ऑनलाइन पोर्टल स्टार्ट हो चुका है |
तो चलिए शुरू करते हैं आज के एमपी ऑनलाइन पोर्टल के फर्स्ट एपिसोड से, एम् ऑनलाइन लॉग इन करने के पश्चात किसी भी कार्य को एमपी ऑनलाइन से करने के लिए सबसे पहली आवश्यकता है की आपके पोर्टल में वॉलेट बैलेंस का होना | जब आपके पोर्टल में वॉलेट बैलेंस होगा तभी आप ग्राहकों को एमपी ऑनलाइन की सेवा दे पाएंगे जैसे बिजली बिल जमा करना, बीमा की क़िस्त जमा करना आदि |
MP Online Episode 1
MP ONLINE NEXT एपिसोड 2:- यदि आप वॉलेट बैलेंस जोड़ते हैं और आपके बैंक से पैसे कट जाते हैं और एमपी ऑनलाइन वॉलेट में नहीं आते तो क्या करें ?
तो एमपी ऑनलाइन फर्स्ट एपिसोड में हम जानेंगे की कैसे आप अपने वॉलेट को ऑनलाइन बैंकिंग, ATM,क्रेडिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट (UPI से रिचार्ज कर सकते हैं | और आप एमपी ऑनलाइन की सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं|
STEP 1: वॉलेट बैलेंस जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन में कीओस्क आईडी से लॉग इन करें लॉग इन करते ही स्क्रीन के लेफ्ट साइड में गतिविधियाँ (ACTIVITY) लिंक पर क्लिक करें यदि स्क्रीन पर लिंक दिखाई नहीं दे रही हो तो राईट साइड टॉप कार्नर में किओक आईडी पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीन शॉट में देखाया गया है |
STEP 2 : गतिविधियाँ (ACTIVITY) लिंक पर आपको बहुत से टैब मिलेंगे जिनके बारे में हम बारी आने पर जरुर बताएँगे यहाँ पर अब आपको सेल्फ टापअप टैब पर क्लिक करना है |
STEP 3: अब आप यहाँ पर अपनी सुविधानुसार पेमेंट गेटवे का चयन करें मान लीजिये हम दुसरे दूसरे का चयन कर लेते हैं | आप भी इनमे से किसी को भी चुन सकते हैं
STEP 4:विकल्पों का चयन करने से पहले जरुर ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहाँ पर कुछ बैंक एक्स्ट्रा चार्जेज लेते हैं जबकि UPI बेस्ट ऑप्शन है इसमें कोई चार्जेज नहीं लगता अब क्लिक करने के बाद कितना पैसा आप वॉलेट में जोड़ना चाहते हैं दर्ज करे|
STEP 5: ऑनलाइन बैंकिंग, ATM,क्रेडिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट (UPI) में से किसी एक का चयन करें मैंने यहाँ पर QR का चयन किया है और मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करें |
STEP 6:यहाँ पर या तो UPI आईडी डालकर या QR कोड को स्कैन करके आप पेमेंट कर सकते हैं फिर चाहे आप किसी भी डिजिटल वॉलेट का उपयोग करते हों भीम, फोनपे,गूगल पे आदि सभी से पेमेंट किया जा सकता है |