म प्र ITI संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन कैसे करें

0
3868
MP ITI Choice Filling

MP ITI Choice Filling:-

MP ITI Choice Filling:- मध्य प्रदेश आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु आईटीआई रजिस्ट्रेशन एवं संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता के चयन की प्रक्रिया को आईटीआई एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है इच्छुक आवेदक उक्त पोर्टल और नीचे बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम हम आपको संस्थानों एवं व्यवसायों (ट्रेड) विकल्प (Choice Filling) के बारे में जानकारी देंगे की कैसे आप खुद भी व्यवसायों (ट्रेड) विकल्प (Choice Filling) का चयन कर अपना आवेदन कर सकते हैं लेकिन चॉइस करने से पहले यदि आपने आईटीआई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आईटीआई रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए हमारी पिछली पोस्ट का अवलोकन करें एमपी आईटीआई प्रवेश 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

MP ITI Choice Filling Kaise Karen

STEP 1: आईटीआई ऑनलाइन संस्थानों एवं व्यवसायों (ट्रेड) विकल्प (Choice Filling) चयन हेतु आप सबसे पहले https://iti.mponline.gov.in/ पोर्टल में विजिट करें ITI COUNSELLING लिंक में क्लिक करें।यदि आप एमपी ऑनलाइन कीओस्क चलाते हैं तो कीओस्क लॉगिन पहले कर लें |

MP ITI Choice Filling:

STEP 2: CTS आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग सेक्शन में पहली लिंक संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (प्रथम चरण) में क्लिक करें |

MP ITI Choice Filling

STEP 3: आईटीआई आवेदन क्रमांक अवं अपनी जन्मतिथि अंकित करने के बाद आपने पासवर्ड बनायें पासवर्ड बनाने में वेरिफिकेशन कोड लगता है जो की आईटीआई रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बैक साइड प्रिंट होता है।

MP ITI Choice Filling

STEP 4: पासवर्ड बनाने के पश्चात फिर से लॉगिन करें और संस्थाओं तथा ट्रेड का चयन करें तथा सब्मिट करने के बाद भुगतान करें। भुगतान करने के बाद आप आवेदन का प्रिंट सुरक्षित रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here