MP EDUCATION- SESSION 2021-22: शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था|

4
4118
MP EDUCATION- SESSION 2021-22
MP EDUCATION- SESSION 2021-22

MP EDUCATION- SESSION 2021-22

DPI Updates: लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल-462021 के आदेश क्रमांक / समग्र शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2021/2371 भोपाल, दिनांक 25/08/2021 के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में द्वारा जारी निर्देश के साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की समय सीमा जारी की गई है।

उक्त संदर्भित पत्र में निर्देश इस प्रकार हैं :-

  1. कोविड-19 के संक्रमण के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाएं बंद है परंतु नामांकन, पाठ्य पुस्तक वितरण तथा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्य किये जा रहे है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिये अतिथि शिक्षक की व्यवस्था हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

2. प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षकों की संख्या के आधार पर निम्नानुसार संख्या मे अतिथि आमंत्रित किये जाए|

MP EDUCATION- SESSION 2021-22

3. जिन विद्यालयों में 3 से कम शिक्षक है उन विद्यालयों के लिये गणित, अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान में से जिस विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हो उस विषय के लिये निम्नानुसार संख्या में अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जाये।

4. बिन्दु क्रमांक 2 एवं 3 के अनुसार अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची Education Portal से प्राप्त करते हुए GFMS पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेगी।

5.अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया में निम्नानुसार कार्यवाही करें –

5.1. अतिथि शिक्षक के आमंत्रण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय की निम्नानुसार कण्डिका 27 (iii) का पालन किया जाए “The vacancies, if any the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared”. 

5.2. उक्त निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पेनल से मेरिट के क्रम में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये संबंधित से असहमति की स्थिति लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित करें तथा पेनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाये।

5.3. विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में GFMS पोर्टल से ब्लॉक / जिले के पेनल को डाऊनलोड कर मेरिट के क्रम में संबंधित से सहमति प्राप्त कर आमंत्रित करें। इस प्रक्रिया के द्वारा आमंत्रित करते समय मेरिट का ध्यान रखा जाए। उच्च वरीयता क्रम के अभ्यर्थी की असहमति की स्थिति में असहमति को लिखित में प्राप्त कर अभिलेख में संधारित किया जाए, जिससे कि भविष्य में शिकायतें उदभूत न हो| 

5.4. अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक की GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पेनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन रूप से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किया जाए।

5.5. शून्य नामांकन वाले विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाए।

5.6. प्राथमिक विद्यालय (1-5) का नामांकन 20 से कम है तथा एक भी नियमित शिक्षक नहीं है तो केवल एक अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जा सकता है।

5.7. प्राथमिक विद्यालय (1-5) का नामांकन 20 से अधिक है तथा एक भी नियमित शिक्षक नहीं है तो दो अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जा सकता है। एक नियमित शिक्षक है तो 01 अतिथि शिक्षक आमंत्रित किया जा सकता है।

5.8. प्राथमिक विद्यालय (15) में 2 या अधिक शिक्षक है तो अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किया जाए। इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालय (6-8), जिनमें 3 या अधिक शिक्षक है, उन माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक आमंत्रित नहीं किया जाए। 

5.9. विद्यालय जिनकी केटेगरी 1-10, 6-10, 1-12, 6-12 हैं, उन EPES विद्यालयों में नामांकन 6-10 के आधार पर वर्ग-2 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था एंकर विद्यालय (हाई / हायर सेकेण्डरी) द्वारा की गई है। अतः उक्त केटेगरी के विद्यालयों में माध्यमिक कक्षाओं के अध्यापन अतिथि शिक्षक की मांग नहीं की जाए।

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश (DPI) द्वारा 27/08/2021 को जारी पत्र के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की समय सीमा।

MP EDUCATION- SESSION 2021-22

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश (DPI) द्वारा जारी आदेश प्रारूप प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

यह भी पढ़े :

* अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2022-23

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

4 COMMENTS

  1. Sir Mera registration 2019 main ho gaya hai per abhi verification hoga nahin hai vacation kab tak hoga kripya karke mujhe bataiye jisse main scorecard generate ho sake aur main atithi shikshak ki ki Seva de sakun..?

    • ap ko apne yaha ke sankul kendra me form ke sath sare documents le jakar verification karwana hoga tabhi scorecard generate hoga.

  2. Sir main Pallavi singh sss2 English guest teacher
    Sir mera 2021 22 session ka January to March tak ka experience certificate nhi download ho raha hai kya karoo
    Please reply

  3. Sir myself Pallavi singh sss2 English guest teacher
    Sir mera 2021-22 session ka January se March tak ka experience certificate download nhi ho rha hai aur online payment bhi huaa hai kya karoo
    Main pareshan hoon
    Please reply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here