MP Bhoj UG Registration Form 2019

मध्य प्रदेश भोजमुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक,स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । भोजमुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना को यहाँ से पढ़ा जा सकता है Admission Notice : म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश 2019

मध्य प्रदेश भोजमुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को दो भागों में विभाजित किया गया है ।

  1. Registration Fee (New): सत्र 2019 -20 में प्रवेश के लिए नए छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है इसे आप एडमिशन फॉर्म फीस या brochure free समझ सकते हैं । जिसके लिए आपको 156 रूपये का भुगतान करना होता है
  2. Admission Form : रजिस्ट्रेशन फीस के भुगतान के पश्चात एडमिशन फ्रॉम के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी निर्धारित फीस जानने के लिए प्रवेश विवरणिका को पढ़ें ।

इस पोस्ट में हम आपको फर्स्ट पार्ट के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 156 का भुगतान कर सकें तथा इसके पश्चात ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकें ।

STEP 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन के भोज विश्वविद्यालय के पोर्टल https://mpbou.mponline.gov.in/portal/Index.aspx पर जाना होगा |

अब आपको पोर्टल में Registration Fee NEW – UG(BA/BSC/BCOM) सेक्शन में Registration Fee For UG (BA/B.Sc/B.Com) (New Student) – 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट के माध्यम से समझ सकते हैं

MP Bhoj UG Registration Form 2019

STEP 2: अब आपके सामने स्क्रीन में एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें कुछ बेसिक्स जानकारी भरनी है और सबमिट करने के बाद फीस का भुगतान करना होगा

MP Bhoj UG Registration Form 2019

STEP 3: भुगतान करने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसकी सहायता से ही आप एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे |

MP Bhoj UG Registration Form 2019

STEP 4 : रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के पश्चात फिर से होम पोर्टल पे जाकर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करनी होगी ।एडमिशन फॉर्म कैसे भरना है इसकी जानकारी हम अपनी अगली पोस्ट पार्ट 2 के माध्यम से देंगे |

MP Bhoj UG Registration Form 2019

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here