PMEGP 2022: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
1579

Prime Minister Employment Generation Program:-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरु करने में केन्द्र सरकार की योजना से मदद मिल रही है | केन्द्र सरकार की तरफ से 10 से 25 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जा रहा है | इसके साथ ही उद्योग विभाग से 35 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जा रहा है | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत हर साल लक्ष्य आते हैं | तीन साल में 110 उद्यमियों को योजना के तहत सहायता मिली है | वहीं चालू वर्ष 2022 के लिए भी नए लक्ष्य आना है, जिससे स्वरोजगार में मदद मिलेगी |

कोरोना संकट काल में लक्ष्य बढ़ाया गया है | इसके साथ ही मदद पाने वालों की संख्या भी बढ़ी है | पिछले तीन साल में वर्ष 2020 -21 में सबसे ज्यादा 53 लोगों को स्वरोजगार के लिए योजना के तहत मदद मिली | इस वर्ष 56 प्रकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 72 प्रकरण उद्योग विभाग ने स्वीकृत किए | जिसमें से 53 प्रकरणों को बैंक के जरिए लोन मिला | इसके पहले वर्ष 2019-20 में 49 प्रकरणों का लक्ष्य था, जिसमें 31 प्रकरण ही स्वीकृत हुए और उसमें से केवल 20 को ही बैंक लोन मिला | वही वर्ष 2018-19 में 46 के लक्ष्य के मुकाबले 45 प्रकरण उद्योग विभाग ने स्वीकृत किए, जिसमें से 37 प्रकरणों को ही बैंक लोन मिला |

प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) के तहत अपना कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है | खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) हर साल तक पीएमईजीपी के तहत 14 लाख जॉब के मौके बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है | PMEGP के तहत लोन लेते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 15-35 फीसदी तक सब्सिडी मिल जाती है | देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी PMEGP स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन देने पर केंद्र सरकार का फोकस है |

Prime Minister Employment Generation Program में दी जाने वाली सब्सिडी:-

  • इस योजना के अंतर्गत ओपन कैटेगरी के बेरोजगार युवाओ को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 10% पैसा खुद को ही देना होगा |
  • स्पेशल केटेगरी /ओबीसी (SC, ST, OBC) एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग आरम्भ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 5% पैसा खुद को ही देना होगा |
कैटेगरीनगरीय क्षेत्रग्रामीण क्षेत्रअपना योगदान
जनरल कैटेगरीकुल परियोजना लागत का 15%कुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का10%
एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बॉर्डर एरिया, एन ई आर आदिकुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का 35%कुल परियोजना लागत का 5%

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य:-

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा PMEGP योजना का आरंभ किया गया है | इस योजना के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है | इस योजना के अंतर्गत उन सभी बेरोजगार नागरिकों को ऋण प्रदान किया जाएगा जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं | इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी तथा देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे |

PMEGP योजना पैरामीटर:-

  • राज्य की बैकवार्डनेस
  • राज्य की जनसंख्या
  • पारंपरिक कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता
  • राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा 75 प्रोजेक्ट अवार्ड किए जाएंगे |
  • महिलाओं, एससी, एसटी,ओबीसी, फिजिकली डिसेबल्ड तथा NER आवेदकों को अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना की पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा ऑनलाइन की गई है |
  • आवेदन पत्र भरने से लेकर खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी |

PMEGP योजना 2022 के लाभ:-

देश के बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत अपना खुद का उद्योग, रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक लोन प्रदान किया जायेगा |
इस योजना के तहत देश एक बेरोजगार युवाओ को उनकी जाति और इलाको के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2022 के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओ को लोन मुहैया कराया जायेगा |
शहरी इलाके में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) है, जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है |
इस योजना का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार युवाओ को प्रदना किया जायेगा जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है |

PMEGP Scheme 2022 किस तरह के उद्योग लगा सकते है:-

  • वन आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • कृषि आधारित
  • इंजीनियरिंग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग
  • गैर परम्परागत ऊर्जा

जाति/ श्रेणी आवेदकों की सूची:-

  • अनुसूचित जाति (एससी)
  • भूतपूर्व सैनिक
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी)
  • विकलांग
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
  • उत्तर पूर्वी राज्य के लोग
  • अल्पसंख्यक
  • सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग
  • महिलाएं

PMEGP योजना 2022 स्टेटस:-

Applications received193330
Sanctioned by bank13837
Margin money release12209
Forwarded to banks116401
Margin money claimed15008

PMEGP योजना 2022 की पात्रता:-

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • PMEGP Loan Scheme 2022 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 8 वी पास होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा ।पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है |
  • वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जायेगी |
  • अगर आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं, उस स्थिती में भी वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2022 का लाभ लेने योग्य नहीं हैं |
  • इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा |

PMEGP Loan Scheme 2022 के दस्तावेज़:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PMEGP योजना 2022 में आवेदन कैसे करें:-

देश के जो इच्छुक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2022 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:

First Step (For Indivisual Applicant):

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
PMEGP योजना
  • इस Homepage पर आपको PMEGP Option का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज खुल जायेगा |
PMEGP Yojana
  • इस पेज पर आपको PMEGP E -Portal का विकल्प दिखाई देगा |
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Online Application Form of Individual के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना
  • इसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, जेंडर, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस आदि भरनी होंगी |

Second Step

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save Applicant Data के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और अपने नजदीकी kvic /KVIB या DIC में जमा करें, जिसके तहत आपने ऋण के लिए आवेदन किया है। kvic / dic / kvib द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी |
  • यदि आपका प्रोजेक्ट चुना जाता है तो यह बैंक को भेज दिया जाएगा, बैंक को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा |
  • बैंक आवेदन को संसाधित करेगा और वे आपके प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण करेंगे, बैंक ऋण को मंजूरी देगा | बैंक से बाद में मंजूरी लेगा और kvic / kvib / dic में सबमिट करेगा |
  • EDP प्रशिक्षण प्राप्त करें, EDP प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को kvic / kvib / dic और बैंक में जमा करना होगा | आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी |

Non-individual के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया:-

Non-individual
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार चयन करना होगा |
  • जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी |
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

  1. सेवा में ,
    श्रीमान जी मै|PMEGP या इत्यादि कार्य क्रम अपने समिति के अन्तर गत केन्द्रो पर संचालित करना चाहता है|
    अत:मेरा मार्गदर्शन करने की कृपा करे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here