मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2019 Exam Date

1
2934
Madhya Pradesh Super 100 Scheme

Madhya Pradesh Super 100 Scheme Exam Date 2019

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर स्कूलों के छात्र और छात्राओं के लिए सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme) के तहत आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं | मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme Exam Date 2019) के तहत वह छात्र जो कक्षा 11वीं के साथ JEE, NEET, CPT जैसी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं वे निःशुल्क कोचिंग ले सकते हैं |

राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी स्कूलों से 100 बच्चों का चयन करेगी जिसके बाद उन्हे JEE, NEET, CPT जैसी प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी | मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme) 2019 में कुल 306 प्रतिभागियों को सरकार की ओर से चुना जाएगा जिसके बाद उन्हें निशुल्क प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी |

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 जून से हो चुकी है | जिसके लिए Exam Center उन शहरों में बनाया जाएगा, जहां उत्कृष्ट विद्यालय (Excellence School) हैं | जैसे ग्वालियर में entrance exam मुरार स्थित गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल में होगा |

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून है और परीक्षा 26 जून को होगी | परीक्षा का परिणाम 29 जून को घोषित किया जाएगा | जिसके बाद नए शैक्षणिक वर्ष (Academic Year 2019-20) की शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी |

Improtant Portal Notification

सुपर 100 और 41 जिले के एक्सीलेंस स्कूल (कक्षा-11) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 26 जून 2019 को होगी |

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना (Madhya Pradesh Super 100 Scheme) के लिए जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएँ हैं जिन्होंने अपनी 10वीं की परीक्षा में 70% या मेरिट में स्थान प्राप्त किया है उन्हें अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा | जिसके बाद प्राचार्य उन्हें योजना से जुड़ी सारी जरूरी बाते बताएंगे |

सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को राज्य सरकार द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि उनको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना है, जरूरी योग्यता, पात्रता और दस्तावेज़ कौन-कौन से लगेंगे |

अगर कोई भी प्रधानाचार्य पात्र विद्यार्थी को जरूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है तो उस स्कूल के प्राचार्य पर राज्य सरकार कारवाई कर सकती है | सभी पात्र विद्यार्थी यह ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 17 जून है |

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • आवश्यक सूचना :-
    a) सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में 70% और 70% से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालया से उत्तीर्ण)
    b) “41” एक्सीलेंस आवेदन फार्म मे MPBSE के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण 10वीं कक्षा के 60% ओर 60% से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे।
    c) सुपर “100” एवं “41” एक्सीलेंस दोनों के लिए केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में 70% और 70% से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालया से उत्तीर्ण)।

परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय भोपाल और शासकीय मल्हराश्रम उ.मा. विद्यालय इंदौर में प्रवेश मिलेगा जहां पर इन विद्यार्थियों को दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी | कोचिंग के दौरान जितना भी रहने खाने का खर्च होगा वह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा |

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना का फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें –https://mpsos.mponline.gov.in/#/homeऔर Super 100 and 41 Excellence School Exam Form 2019 सेक्शन में Application Form पर क्लिक करें

इसके पश्चात Exam Type में दिए हुए विकल्पों का इच्छानुसार चयन करें और रोल नंबर दर्ज कर आगे बढ़ें

रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के उपरांत अपने विषयों का चयन कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें और भुगतान करें बिना भुगतान के आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूर्ण नहीं मन जायेगा अतः समय रहते भुगतान जरूर कर लें

Madhya Pradesh Super 100 Scheme Admit Card

Madhya Pradesh Super 100 Scheme की परीक्षा के लिए जल्दी ही Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे । छात्र Admit Card डाउनलोड करने के लिए अधिकारी वेबसाइट https://mpsos.mponline.gov.in/#/home पर विजिट करें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here