M-Shiksha Mitra कैसे इंसटाल करें ?
M-Shiksha Mitra Kya Hai : 1 अप्रैल से शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश बड़ा और अहम् बदलाव करने जा रहा है जहाँ एक और 1 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के लिए एम-शिक्षा मित्र के माध्यम से ई-अटेंडेंस लागू करने जा रही है। एक अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र ई-अटेंडेंस व्यस्था के तहत शिक्षकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्कूल या ऑफिस पहुंचकर अपने रजिस्टर्ड के माध्यम से अटैंडेंस लगानी होगी |
इस सम्बन्ध में मंत्रालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है और साथ में यह भी कहा गया है की यदि किसी और की प्रॉक्सी अटेंडेंस (अपने स्मार्टफोन से दूसरे की उपस्थिति दर्ज करना) किसी ने लगाया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगातार शिकायत मंत्रालय को मिल रहीं थी की कर्मचारी अपने कार्यालय से आये दिन अनुपस्थित रहते हैं और अपना निजी काम करते हैं इसी बिगड़ैल रवैया को सुधरने एवं शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए ई-अटेंडेंस को लागू किया जा रहा है जिससे कर्मचारी आसानी से ट्रैक किये जा सकेंगे की वो कार्यालय समय में क्या कर रहे हैं ।
हालाँकि यह ई-अटेंडेंस व्यवस्था को 2015 से इंदौर संभाग में लागू किया जा चुका है पर सरकार इस व्यवस्था को पुरे प्रदेश में लागू करने जा रही है । एम-शिक्षा मित्र से अवकाश का आवेदन, प्रमोशन की अर्जी, क्रमोन्नति और सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े कई काम हो सकेंगे। M-Shiksha Mitra
अपने स्मार्ट फोन में एम-शिक्षा मित्र को कैसे डाउनलोड करें
STEP 1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर ढूंढे और उसमें क्लिक करें जैसा की नीचे मोबाइल स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है ।
STEP 2: अब सर्च बॉक्स में टाइप करें एम शिक्षा मित्र (M SHIKSHA MITRA) अब नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर भोपाल द्वारा डेवलप किया गए एम शिक्षा मित्र (M SHIKSHA MITRA) एप को डाउनलोड करें ध्यान दें प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे एप मिलेंगे पर आपको बताये हुए एप को ही डाउनलोड करना है ।नीचे स्क्रीन शॉट देखें । अब आप इसे इनस्टॉल कर लें यह एप पूरी तरह से निःशुल्क है | हालाँकि मैंने पहले से इस एप को इनस्टॉल कर के रखा है इसलिए इसमें ओपन की बटन दिखाई दे रही है पर आपके केस में ऐसा नहीं होगा वहां पर इनस्टॉल की बटन दिखयी देगी
STEP 3: इस प्रकार आप सक्सेसफुली एप इनस्टॉल होने के बाद होम पेज को देख सकेंगे ।STEP 4: अब इस एप के माध्यम से इसमें दिखये गए विकल्प में जाकर सम्बंधित कार्य कर सकेंगे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।अगली पोस्ट में हम के बारे में विस्तार से और चर्चा करेंगे जैसे की लॉगिन कैसे करना है अपने उपस्थिति दर्ज कैसे करना है आदि ।