उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ऐसे कराएं अपने बच्चों का निःशुल्क Admission

0
5290
RTE Uttar Pradesh Admission 2018-19

RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21:-

उत्तरप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर RTE Uttar Pradesh Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार उत्तरप्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE Uttar Pradesh Admission

उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा बोर्ड (Basic Education Board), ने वित्त वर्ष 2020 के लिए RTE UP अधिसूचना जारी कर दिया है और अब उम्मीदवार UP RTE 25 Admission Form 2020-21 भर सकते हैं | उत्तरप्रदेश सरकार RTE 2009 अधिनियम के तहत  छात्रों के लिए RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |

इच्छुक उम्मीदवार RTE UP Admission 2020-21 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | RTE UP Admission 2020-21 ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी होगी |

RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/  पर जाना होगा |
RTE Uttar Pradesh Admission
  • इसके पश्चात Homepage पर, “Online Application / Student Login” link पर क्लिक करना होगा|
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने Student Registration फॉर्म open होगा |
RTE Uttar Pradesh Admission
  • यहाँ आवेदक अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • इसके पश्चात Screen पर Student Registration Slip दिखाई देगी | आवेदक इस Registration Slip का प्रिंट ले सकते हैं और “Complete the Form” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं |
  • इसके पश्चात आपके सामने Students Application Form आएगा |
  • सभी विवरण ठीक से भरें और समर्थन दस्तावेजों को upload करें | इसके पश्चात RTE UP की स्कूल सूची से स्कूलों का चयन करें और “Save” बटन पर क्लिक करें  |
  • उम्मीदवार RTE UP Students Application Form 2018 का पूर्वावलोकन कर सकते हैं और फिर “Lock and Final Print” बटन पर क्लिक कर सकते हैं | इसके बाद, उम्मीदवार “Final Print” बटन पर क्लिक करके पूरा आवेदन पत्र print कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं |

ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए Click Here

आवेदन की स्थिति जांचने के लिए Click Here

RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21 के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-

  • छात्र की हाल की passport size photo
  • स्थान प्रमाण
  • छात्र का आयु प्रमाण
  • स्व-प्रमाणित दस्तावेज़

RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21 के लिए Admission Schedule:-

चरणआवेदन की तिथिLottery की तिथिप्रवेश की अंतिम तिथि
प्रथम26 फ़रवरी 2018 से 15 मार्च 2018 तक25 मार्च 20181 अप्रैल 2018
द्वितीय16 मार्च 2018 से 15 अप्रैल 2018 तक25 अप्रैल 20181 मई 2018
तृतीय16 अप्रैल 2018 से 10 मई 2018 तक15 मई 201818 मई 2018
चतुर्थ11 मई 2018 से 15 जून 2018 तक25 जून 20181 जुलाई 2018

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में UP RTE के तहत 21,000 से अधिक आवेदक थे | इनमें से 15,626 आवेदकों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिला और वे नि: शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here