Lock down में क्या खुलेगा, 21 दिनों का Lock down:-

Lock down में क्या खुलेगा- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lock down) रहेगा | अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस दौरान कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं | प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है | उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी | गृह मंत्रालय ने भी इसे लेकर एक गाइडलाइन जारी की है |

लॉकडाउन एक आपदा व्यवस्था है जो किसी आपदा या एपिडेमिक स्थिति के वक्त सरकारी तौर पर लागू की जाती है । लॉक डाउन में उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है । उन्हे सिर्फ दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है | इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं |

‘लॉकडाउन’ का अर्थ है तालाबंदी | जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है और वहां तालाबंदी हो जाती है उसी तरह लॉक डाउन का अर्थ है कि आप अनावश्यक कार्य के लिए सड़कों पर ना निकलें |

Lock down के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा:-

Lock down में क्या खुलेगा
  • सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे |
  • रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी | सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे |
  • सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे | सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी | जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे |
  • अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी |
  • सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे |

Lock down के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा:- Lock down में क्या खुलेगा

  • डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी |
  • सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी |
  • बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे |
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया |
  • इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी |
  • ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी |
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे |
  • प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी |
  • अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here